यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
30 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. एशियाई विकास बैंक का 11वां अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) मासातो कांडा
(B) मासात्सुगु असकावा
(C) इराकली गरिबश्विली
(D) कीथ केलॉग
उत्तर- मासातो कांडा
2. प्रथम विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किस भारतीय एथलीट ने कांस्य पदक जीता है?
(A) मीनाक्षी जोशी
(B) रिनचेन यूडॉल
(C) अंजलि श्रीवास्तव
(D) सौम्या चक्रवर्ती
उत्तर- रिनचेन यूडॉल
3. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है?
(A) लंपन
(B) क्रॉसिंग
(C) टॉक्सिक
(D) ड्राई सीजन
उत्तर- टॉक्सिक
4. मिजोरम के नवनियुक्त मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(A) खिल्ली राम मीना
(B) अनिरुद्ध मोहन
(C) कैलाश कुमार
(D) विनय सिन्हा
उत्तर- खिल्ली राम मीना
5. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) कुरूक्षेत्र
(D) उज्जैन
उत्तर- कुरुक्षेत्र
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।