Today’s Current Affairs in Hindi | 30 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 30 मई को भारत में हिंदी पत्रकारिता दिवस(Hindi Journalism Day) मनाया जाता है। 
  2. आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में पीएफसी को ‘सीएसआर चैंपियन अवार्ड’ मिला है।
  3. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ ने RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप लॉन्च किया है।
  4. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘प्रदीप कुमार त्रिपाठी’ को लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। 
  5. विदेश मंत्रालय ने ‘विजय खंडूजा’ को कैमरून गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
  6. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ‘अपूर्व चंद्रा’ को जिनेवा में आयोजित 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में समिति A का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  7. UAE के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ‘मुहम्मद वसीम’ को ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अप्रैल 2024 चुना गया है।
  8. DRDO ने सुखोई-30 एमके-I के द्वारा हवा से सतह पर मार करने वाली ‘रुद्रएम-II मिसाइल’ का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 
  9. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल भवन में ‘ग्रीष्मकालीन उत्सव- 2024’ का उद्घाटन किया है।
  10. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और ‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड’ ने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई-माइग्रेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 

यह भी पढ़ें – 1826 में आज ही के दिन जुगलकिशोर शुक्ल ने शुरू किया था हिंदी साप्ताहिक पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन

30 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. भारत ने किस देश में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है?

(A) मोजाम्बिक 
(B) घाना 
(C) बांग्लादेश
(D) पापुआ न्यू गिनी
उत्तर- पापुआ न्यू गिनी

2. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने किस संस्थान में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन किया है?

(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT दिल्ली 
(C) IIT दिल्ली 
(D) IIT रुड़की 
उत्तर- IIT दिल्ली 

3. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अर्जुन मोहंती 
(B) राकेश रंजन
(C) विमल जैन 
(D) अशोक सिंह
उत्तर- राकेश रंजन

4.  ‘एशियाई पंजा कुश्‍ती चैंपियनशिप’ में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(A) 6 
(B) 7 
(C) 8 
(D) 11
उत्तर-

5. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किस देश के ‘बर्गन बैंक’ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) क़तर
(B) सऊदी अरब
(C) कुवैत 
(D) ओमान
उत्तर- कुवैत 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*