Today’s Current Affairs in Hindi | 30 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 77वीं पुण्‍यतिथि आज

  • हर वर्ष 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की याद मेंशहीद दिवस(Shaheed Diwas 2025) मनाया जाता है। आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या कर दी थी।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज होगा मतदान 

  • चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए 30 जनवरी की सुबह 10:30 बजे से मतदान होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे दोपहर करीब 2 बजे तक आने की संभावना है।

लोकसभा अध्‍यक्ष को आज अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी वक्‍फ (संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति

  • वक्‍फ (संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति आज यानी 30 जनवरी को लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी।
  • वक्‍फ (संशोधन) विधेयक का उद्देश्‍य अवैध वक्‍फ सम्‍पत्तियों पर दावा करने में महत्‍वपूर्ण सुधार करना है। इनमें अभिलेखों का डिजिटिकरण, अभिलेखों की ऑडिट, पारदर्शिता और कानूनी तंत्र स्‍थापित करना शामिल हैं।
  • वहीं इस विधेयक का उद्देश्‍य देश की वक्‍फ सम्‍पत्यिों के प्रबंधन और विनियमन में सुधार लाना भी है।

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव’ का उद्घाटन किया

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल यानी 29 जनवरी को 31 कुंडीय हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ यमुनानगर जिले के आदि बद्री में ‘अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव’ का उद्घाटन किया है। यह महोत्सव 2 फरवरी तक चलेगा। 
  • बताना चाहेंगे आदिबद्री सरस्वती नदी का उद्गम स्थल है। इस महोत्सव का उद्देश्य विश्वभर से लोगों का ध्यान भारत की सभ्यता और संस्कृति की ओर आकर्षित करना है।

NCRTC ने नमो भारत रेल यात्रियों के लिए यात्रा टिकट में 10% छूट देने की घोषणा की 

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-NCRTC ने नमो भारत रेल के यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा टिकट में 10% छूट देने की घोषणा की है। 
  • बता दें कि यात्रियों को ये छूट, नमो भारत मोबाइल ऐप से खरीदे गए टिकट और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC Card) का उपयोग करने पर मिलेगी।

1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट (Budget 2025-26) पेश करेंगी।

त्रिपुरा सरकार ने डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग के साथ MoU पर किए हस्ताक्षर

  • त्रिपुरा सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • बताना चाहेंगे अगरतला में कल यानी 29 जनवरी को ‘भाषिणी राज्यम’ कार्यशाला के दौरान ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • इसके साथ, त्रिपुरा ‘भाषिणी’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला देश का आठवां राज्य बन गया है।

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किया एक्‍सपीरियम पार्क का उद्घाटन

  • तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुधवार 29 जनवरी को एक्‍सपीरियम पार्क का उद्घाटन किया है।

NHRC ने दो सप्ताह का ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप कार्यक्रम किया शुरू

  • हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है।
  • इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से विविध शैक्षणिक विषयों के 80 स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को चुना गया है।
  • बताना चाहेंगे इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में मानवाधिकारों, संबंधित कानूनों और उनके अनुप्रयोग की व्यापक समझ प्रदान करना है। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

आज 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेंगे इजरायली अधिकारी

  • गजा युद्धविराम समझौते के तहत इजरायली अधिकारी आज यानी 30 जनवरी को 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेंगे।
  • बता दें कि 19 जनवरी को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से यह इस तरह का तीसरा आदान-प्रदान है।

अमेरिका, क्यूबा के ग्वांतानामो-बे में 30 हज़ार लोगों की क्षमता का प्रवासी हिरासत-केंद्र बनाएगा 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा के ग्वांतानामो बे (Guantanamo Bay) में अमेरिकी नौसेना बेस पर तीस हजार लोगों की क्षमता के प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने की घोषणा की है। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया केंद्र मौजूदा उच्च सुरक्षा जेल से अलग होगा और इसमें अवैध रूप से गंभीर अपराध वाले प्रवासियों को रखा जाएगा।

अमेरिकी-संसद में रो खन्ना के साथ ‘इंडिया कॉकस’ की सह-अध्यक्षता करेंगे रिच मैककॉर्मिक

  • अमेरिकी-संसद में डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना के साथ रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक ‘इंडिया कॉकस’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। 
  • इससे पहले, माइक वाल्ज़ इंडिया कॉकस के अध्‍यक्ष थे, जिन्‍हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्‍त किया है।

खेल करंट अफेयर्स

31 जनवरी को पुरुष क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांँच T-20 मैच खेला जाएगा 

  • पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच T-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच कल यानी 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। यह मैच कल शाम 7 बजे शुरू होगा।

जसप्रीत बुमराह को ‘सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी’ से सम्‍मानित किया जाएगा 

  • भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी’ से सम्‍मानित किया जाएगा। 
  • बताना चाहेंगे बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए ICC का श्रेष्‍ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है।
  • यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले जसप्रीत बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं।

ISL में नॉर्थ-ईस्‍ट यूना‍इटेड एफ.सी. ने हैदराबाद-एफ.सी. को 4-1 से हराया

  • इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में 29 जनवरी की शाम गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक्‍स स्‍टेडियम में नॉर्थ-ईस्‍ट यूना‍इटेड एफ.सी. ने हैदराबाद-एफ.सी. को 4-1 से हराया है। 

Tata Steel Chess Tournament 2025 में डी. गुकेश ने नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्‍टर मैक्‍स वारमेरडम को हराया

  • टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंट में डी. गुकेश ने 10वें दौर में नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्‍टर मैक्‍स वारमेरडम को हराया है। 

ज्योफ एलार्डिस ने दिया CEO के पद से इस्‍तीफा

  • हाल ही में अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद-ICC ने ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्‍तीफा देने की पुष्टि की है।

30 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. बोकारो स्टील प्लांट के लिए मेगा विस्तार योजना का अनावरण किसने किया है?

(A) पीयूष गोयल
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) जयंत चौधरी 
(D) एच.डी. कुमारस्वामी
उत्तर- एच.डी. कुमारस्वामी

2. जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (JKEDI) और किसके बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

(A) अमेजन
(B) एनवीडिया
(C) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
(D) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ
उत्तर- उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT)

3. हाल ही में ‘महाराजा हरि सिंह पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) उमर अब्दुल्ला
(B) मनोज सिन्हा
(C) नलिन प्रभात
(D) फारूक अब्दुल्ला
उत्तर- मनोज सिन्हा

4. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में जैविक मत्‍स्‍य पालन शुरू किया गया है?

(A) सिक्किम 
(B) नागालैंड 
(C) मिजोरम 
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- सिक्किम 

5. ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?

(A) उत्तर प्रदेश  
(B) मध्य प्रदेश 
(C) बिहार 
(D) झारखंड 
उत्तर- बिहार

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

29 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
28 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
27 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
26 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
25 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
24 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
23 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*