यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi
- भारत में हर वर्ष 30 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय संकल्प योजना दिवस’ (National Resolution Planning Day) मनाया जाता है।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन–ISRO सोमवार 30 दिसंबर को श्री हरिकोटा से दो उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। इसका उद्देश्य कक्षा में अंतरिक्ष यानों को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया दर्शाना है। इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा।
- भारत 2025 में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल इंटरटेनमेंट समिट ‘वेव्स’ (Waves) की मेजबानी करेगा।
- केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. एस जयशंकर’ सोमवार 30 दिसंबर से कतर की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक करेंगे।
- मोटरिस्ट ‘हेमंत मुद्दप्पा’ (Hemanth Mudappa) ने इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियनशिप 2024 पर तीसरी बार कब्जा करते हुए 15वां राष्ट्रीय खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया है।
- भारतीय सेना ने लद्दाख में ‘पैंगोंग त्सो झील’ के किनारे 14,300 फीट की ऊंचाई पर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया है।
- बिहार के पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव व राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य ‘किशोर कुणाल’ का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है।
- ‘न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया’ (Justice Gurmeet Singh Sandhawalia) ने 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला है।
- राजधानी ‘दिल्ली’ में पिछले 101 वर्षों में दिसंबर के महीने में एक ही दिन में सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
- राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से नौ जिलों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पाली, बांसवाड़ा और सीकर को मिला संभागीय दर्जा भी समाप्त कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ‘जिम्मी कार्टर’ (Jimmy Carter) का 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि उनका कार्यकाल 1977 से 1981 तक रहा। वहीं उन्हें 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- अमरीका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ‘एच-1 बी वीजा’ (H-1B visa) कार्यक्रम का समर्थन किया है। इस वीजा के माध्यम से अधिक कुशल विदेशी कामगार अमरीका में आ सकते हैं।
- नेपाल में चितवन के सौराहा में पांच दिनों का ‘18वां हाथी और पर्यटन उत्सव’ शुरू हुआ है। बाघमारा इंटरमीडिएट सामुदायिक वन मैदान में आयोजित चितवन का लोकप्रिय हाथी उत्सव 30 दिसंबर तक जारी रहेगा।
- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ‘एंथनी अल्बनीज’ (Anthony Albanese) ने मेलबर्न के लगभग 230 किलोमीटर पश्चिम में स्थित ‘ग्रैम्पियंस नेशनल पार्क’ में व्यापक पैमाने पर लगी आग से प्रभावित लोगों के लिए आपात आपदा भुगतान देने की घोषणा की है।
- दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में ‘जेजू एयर फ्लाइट’ में सवार 181 यात्रियों में से 179 के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गई है। यह विमान बैंकॉक से सिओल से करीब 290 किलोमीटर दूर मुआन जा रहा था।
- हाल ही में ‘यूरोपीय संघ’ (European Union) के देशों में स्मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही, संघ के सभी 27 देशों में USB सी-टाइप पोर्ट वाले उपकरण उपलब्ध कराना निर्माताओं के लिए बाध्यकारी हो गया है।
खेल करंट अफेयर्स
- दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल मैच अगले साल लंदन के लार्डस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज परिसंघ- फिडे की ‘विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2024’ सोमवार 30 दिसंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हो रही है।
- भारत की ग्रैंडमास्टर ‘कोनेरू हम्पी’ (Koneru Humpy) ने रविवार 29 दिसंबर को इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में हराकर खिताब अपने नाम किया है। वहीं इस टाइटल के साथ कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। हम्पी ने दूसरी बार रैपिड शतरंज का खिताब जीता है।
- सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 में केरल ने चंडीगढ़ को 34-31 से हराकर अपना पहला खिताब जीता है।
- हरियाणा स्टीलर्स ने ‘11वीं प्रो. कबड्डी लीग चैंपियनशिप 2024’ का खिताब अपने नाम किया है। हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पायरेट्स को 32-23 से हराया है।
- हॉकी इंडिया लीग 2024 में सूरमा हॉकी क्लब ने पेनल्टी शूट-आउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को चार-एक से हराया है। बता दें कि मैच 1-1 से टाई होने के बाद फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ था।
यह भी पढ़ें – 1943 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में लहराया था भारत की आजादी का झंडा
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 30 दिसंबर की सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 183 दर्ज किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ का उद्घाटन करेंगे। इसमें 20 हजार उद्योग प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है।
- मध्य प्रदेश का ‘इंदौर’ शहर क्लाइमेट मिशन यानी इंदौर जलवायु अभियान के तहत दुनिया का पहला ऊर्जा साक्षर शहर बनेगा।
- नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार 29 दिसंबर को पहला वाणिज्यिक विमान सफलतापूर्वक लैंड हुआ है। इंडिगो-ए-320 ने मुंबई हवाई अड्डे से उडान भरकर सीधे नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया है।
- ‘उत्तराखंड सरकार’ ने नए साल के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नए साल पर पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर उत्तराखंड में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
- उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड-UPCL प्रदेशभर में सभी गांवों, शहरों और पर्यटन स्थलों पर बिना किसी शेड्यूल कटौती के नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
- हाल ही में ‘एम्स ऋषिकेश’ और ‘राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान’ ने मिलकर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जिसमें 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
- उच्च शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया को डिजिटलाइज भी किया जाएगा।
- हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी-NCP ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
- जम्मू-कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu–Srinagar National Highway) को वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार 29 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया है। यह राजमार्ग कश्मीर क्षेत्र में खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार से दो दिनों के लिए बंद था।
30 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. आगामी थर्ड आई एशियाई फिल्म महोत्सव 2025 (Third Eye Asian Film Festival) का 21वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
उत्तर- महाराष्ट्र (मुंबई और ठाणे)
2. 18वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य ‘अभ्यास सूर्य किरण’ (Exercise Surya Kiran) का आयोजन कहां किया गया है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल
उत्तर- नेपाल
3. लगातार दूसरे वर्ष किस देश ने 10 लाख से अधिक गैर-अप्रवासी वीजा जारी करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
(A) जर्मनी
(B) अमरीका
(C) चीन
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- अमरीका
4. किस राज्य सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है?
(A) पंजाब
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) बिहार
उत्तर- हरियाणा
5. किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में किस भारतीय खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया है?
(A) लक्ष्य सेन
(B) अनुज श्रीवास्तव
(C) मनोहर शर्मा
(D) विनय सिन्हा
उत्तर- लक्ष्य सेन
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।