Today’s Current Affairs in Hindi | 30 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर साल 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ (National Small Industries Day 2024) मनाया जाता है।  
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित करेंगे। 
  3. ‘अमेरिका ओपन टेनिस’ The US Open (Tennis) मे ‘रोहन बोपन्‍ना’ और ‘मेथ्‍यू एबडेन’ की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्‍ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्‍पर्धा जीत ली है। 
  4. हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी।
  5. ‘साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा। 
  6. ‘विश्व स्‍वास्‍थय संगठन’ (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है। 
  7. भारत के ग्रैंडमास्टर ‘डी. गुकेश’ और ‘आर. प्रज्ञानानंद’ ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्‍यूफील्‍ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है।
  8. अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ (INS Arighat) 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।
  9. भारत ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है। 
  10. बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राजगीर में अत्याधुनिक खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है। 

यह भी पढ़ें – 1984 में आज ही के दिन अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ ने पहली बार भरी थी उड़ान 

30 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. फतेमेह मोहजेरानी किस इस्लामिक देश में पहली महिला सरकारी प्रवक्ता के रूप में नियुक्त हुई है?

(A) मोजाम्बिक  
(B) ईरान  
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश 
उत्तर- ईरान 

2. एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?

(A) नागार्जुन 
(B) मामूट्टी
(C) मोहनलाल
(D) चिरंजीवी
उत्तर- मोहनलाल

3.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए अध्यक्ष कौन चुने गए हैं?

(A) राजीव शुक्ला
(B) जय शाह  
(C) ज़हीर अब्बास
(D) मुस्तफ़ा कमाल
उत्तर- जय शाह

4. ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगी?

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) स्मृति मंधाना 
(C) ऋचा घोष
(D) डी. शर्मा  
उत्तर- हरमनप्रीत कौर 

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे NSG का महानिदेशक नियुक्त किया है?

(A) बी. श्रीनिवासन
(B) प्रमोद कुमार 
(C) विनय अग्रवाल
(D) संजय मिश्रा 
उत्तर- बी. श्रीनिवासन

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*