यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi
- भारत में हर वर्ष 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ (Congress Foundation Day 2024) मनाया जाता है। बता दें कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था।
- मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से ‘11वां भोपाल विज्ञान मेला’ 27 से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 117वीं कड़ी होगी।
- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा 28 दिसंबर को शनिवार सुबह 09:30 नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से श्मशान घाट तक जाएगी।
- हाल ही में मध्य प्रदेश के ‘बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व’ (Bandhavgarh Tiger Reserve) में फेस-44 की गणना शुरू हुई है। इसमें टाइगर रिजर्व के 9 परिक्षेत्रों में 640 स्थानों पर 1200 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इस गणना के बाद आँकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जाएगा।
- उत्तराखंड की ‘साहसिक खेल‘ पर आधारित झांकी ‘गणतंत्र दिवस परेड-2025’ में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। इस झांकी में रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- निशानेबाजी में ओलंपियन ‘विजयवीर सिद्धू’ ने 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
- भारत के बैंकों का लाभ लगातार छठे वर्ष 2023-24 में भी बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत के बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और यह बैंकों के ऋण और जमा में लगातार वृद्धि से भी उजागर होती है।
- देश में 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन वर्ष 2022-23 में 893.191 मिलियन टन की तुलना में 997.826 मिलियन टन हुआ है, जो कि लगभग 11.71 प्रतिशत अधिक है।
- केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार सरकार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी।
यह भी पढ़ें – 1885 में आज ही के दिन हुई थी भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी की स्थापना
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- इंडियन सुपर लीग फुटबॉल 2024 में 28 दिसंबर को हैदराबाद में ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब और हैदराबाद फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा।
- भारत के ‘लक्ष्य सेन’ किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 27 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हांगकांग चीन के एंगस एनजी का लॉन्ग को हराया है।
- जर्मनी के राष्ट्रपति ‘फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर’ (Frank-Walter Steinmeier) ने संसद के निचले सदन को भंग कर 23 फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है।
- हाल ही में दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली में कार्यकारी राष्ट्रपति ‘हान डुक सू’ (Han Duck-soo) के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए मतदान हुआ है। उन्होंने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद पद ग्रहण किया था।
- नेपाल सरकार अब एक नया अध्यादेश जारी करने जा रही है, जिसमें सहकारी समितियों को विनियमित करने और सदस्यों की बचत लौटाने का प्रावधान हैं।
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, प्रति व्यक्ति मासिक-व्यय में वर्ष 2022-23 के मुकाबले वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में नौ प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में लगभग आठ प्रतिशत बढ़ी है।
- सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष ‘ओसामु सुजुकी’ (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर में विश्व विख्यात सूफी ‘संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती’ (Mu’in al-Din Chishti) का 813वां उर्स अगले माह की शुरुआत से आयोजित होगा।
- बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) के अनुसार 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 निरस्त नहीं की जाएगी। बता दें कि पुनर्परीक्षा निर्धारित समय पर चार जनवरी 2025 को होगी और अभ्यर्थी दो जनवरी 2025 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश में ई-मंडी योजना (E-Mandi Yojana) का विस्तार अब प्रदेश की अन्य मंडियों में भी किया जाएगा। यह योजना 1 जनवरी से 41 और मंडियों में लागू होगी।
28 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राधा रतूड़ी
(B) सुबोध उनियाल
(C) गुहानाथन नरेंद्र
(D) अमित कुमार सिरोही
उत्तर- गुहानाथन नरेंद्र
2. केंद्र सरकार ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) आरिफ मोहम्मद खान
(B) रघुबर दास
(C) जनरल वी. के सिंह
(D) अजय कुमार भल्ला
उत्तर- आरिफ मोहम्मद खान
3. हॉकी इंडिया लीग 2024 का आयोजन कहां किया गया है?
(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) रायपुर
(D) राउरकेला
उत्तर- राउरकेला
4. किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) शेनझेन
(B) नई दिल्ली
(C) दोदोमा
(D) कुवैत सिटी
उत्तर- शेनझेन
5. भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- अमित शाह
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 28 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।