Today’s Current Affairs in Hindi | 22 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 22 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 22 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day 2024) मनाया जाता है। यह दिन महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती का प्रतीक है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को कुवैत में बायन पैलेस में पारंपरिक स्‍वागत के बाद कुवैत के शहजादे के साथ बैठक करेंगे।
  3. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 22 दिसंबर की सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 400 दर्ज किया गया है।
  4. भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की ICC चैंपियनशिप श्रृंखला 22 दिसंबर से शुरु हो रही है। आज दोनों टीमों के बीच पहला मैच वडोदरा में दोपहर डेढ़ बजे से होगा।
  5. म‍लेशिया की राजधानी क्‍वालालंपुर में, अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट के फाइनल में 22 दिसंबर को भारत का मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह सात बजे शुरू होगा।
  6. सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश ‘मदन लोकुर’ को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मदन लोकुर का कार्यकाल 12 नवंबर, 2028 तक रहेगा। 
  7. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रबंध निदेशक और स्पेन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री रोड्रिगो राटो को स्पेन की एक अदालत ने चार वर्ष नौ महीने कैद की सज़ा सुनाई है। बता दें कि 75 वर्षीय राटो को कर-चोरी, अवैध धन के कारोबार और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है। 
  8. हाल ही में महाराष्‍ट्र में मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, ऊर्जा, विधि और न्‍यायपालिका, सार्वजनिक प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है। वहीं शिवसेना नेता और उप-मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक सेवा विभाग दिया गया है। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-NCP के नेता और उप-मुख्‍यमंत्री अजित पवार को आबकारी सहित वित्त और योजना मंत्रालय दिए गए हैं। 
  9. पंजाब में आम आदमी पार्टी-AAP ने पटियाला नगर निगम चुनाव जीता है। 
  10. क्रिकेट खिलाड़ी ‘वैभव सूर्यवंशी’ (Vaibhav Suryavanshi) लिस्ट-A में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। इससे पहले, 13 वर्षीय वैभव IPL 2025 से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 
  11. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 21 दिसंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट -2023 का विमोचन किया है। यह रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो देश के वन और वृक्ष संसाधनों के संबंध में जानकारी प्रदान करती है। 
  12. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 21 दिसंबर को ‘डॉ. अंबेडकर स्‍कूल ऑफ स्‍पेशलाइज्‍ड एक्‍सीलेंस’ के छात्रों द्वारा आयोजित लहर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। 
  13. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में दर्शक अब गिर शेरों को भी देख सकेंगे। 

22 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आगामी पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

(A) भारत 
(B) चीन 
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस 
उत्तर- भारत 

2. भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है?

(A) 16वां 
(B) 35वां 
(C) 39वां 
(D) 52वां 
उत्तर- 39वां 

3. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए K9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन की खरीद के उद्देश्य से किस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(C) बोइंग
(D) लॉकहीड मार्टिन 
उत्तर- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड

4. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने के लिए टाटा पावर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?

(A) पंजाब नेशनल बैंक  
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) HDFC बैंक 
उत्तर- केनरा बैंक

5. वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) अमित शाह 
(C) नरेंद्र सिंह तोमर 
(D) अनुप्रिया पटेल 
उत्तर- निर्मला सीतारमण

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*