यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 20 मई को दुनियाभर में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ (World Bee Day) मनाया जाता है।
- फ्रेंच ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट आज यानी 20 मई को पेरिस के स्टेड रोलैंड गैरोस में शुरू होगा।
- जापान के कोबे में विश्व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘निषाद कुमार’ ने हाई जंप में रजत पदक जीता है।
- भारत के प्रमुख पैरा शटलर ‘सुकांत कदम’, ‘तरुण’ और ‘सुहास’ ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए क्वालीफाई किया है।
- ईरान के राष्ट्रपति ‘इब्राहिम रईसी’ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
- नेचुरल्स आइसक्रीम (Naturals Ice Cream) के संस्थापक ‘रघुनंदन कामथ’ का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन ‘नारायणन वाघुल’ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- संयुक्त अरब अमीरात ने 10-वर्षीय ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’ लॉन्च किया है।
- विप्रो ने ‘संजीव जैन’ को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है।
- भारतीय मुक्केबाज ‘निखत जरीन’ (Nikhat Zareen) ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है।
- नासा ने अमेरिका के एरिजोना में ‘आर्टेमिस-3 मिशन’ की फील्ड टेस्टिंग शुरू की है।
- हाल ही में एनटीआईपीआरआईटी, गाजियाबाद ने विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के उपलक्ष्य में “वैश्विक मानक और आईपीआर” पर कार्यशाला आयोजित की है।
यह भी पढ़ें – 1926 में आज ही के दिन पारित किया गया था रेलवे श्रम अधिनियम
20 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में काठमांडू में एक भव्य कार्यक्रम में किसे ‘मिस पिंक नेपाल’ चुना गया है?
(A) सरोसी न्यूपेन
(B) अनमोल राय
(C) आरोही बासनेट
(D) ज्योति थापा
उत्तर- अनमोल राय
2. 44वां ‘घर वापसी’ दिवस किस देश में मनाया गया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) कंबोडिया
उत्तर- बांग्लादेश
3.ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ‘स्टार्टअप महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. फीफा महिला विश्व कप 2027 के 10वें संस्करण की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) नीदरलैंड
(B) बेल्जियम
(C) ब्राजील
(D) जर्मनी
उत्तर- ब्राजील
5. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) प्रदीप राय
(B) कपिल सिब्बल
(C) अमित सहगल
(D) नवीन अग्रवाल
उत्तर- कपिल सिब्बल
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।