यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 2 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस आज
- हर साल 2 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ (World Autism Awareness Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार (ASD) के बारे में जागरूकता, स्वीकृति और समझ को बढ़ाना है।
लोकसभा में आज पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक
- वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाएगा। वक्फ संशोधन विधेयक का मूल उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संचालन संबंधी कमियों को दूर करना है।
पीएम नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल से श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल से श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की आगामी यात्रा श्रीलंका में निवेश और पर्यटन को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की
- मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिन तक दक्षिण भारत के कुछ तटवर्ती इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं केरल, माहे और कर्नाटक में आज और कल तेज बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली में 1 से 4 अप्रैल तक सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
- भारतीय सेना का कमांडर्स सम्मेलन 1 से 4 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सेना के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं।
मार्च 2025 में UPI ट्रांजेक्शन में 13.5% की बढ़ोतरी हुई
- भारत में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। बताना चाहेंगे मार्च 2025 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए लेनदेन में 13.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे कुल ट्रांजेक्शन 18.3 अरब तक पहुंच गया। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 16.11 अरब था।
देशभर में चार से पांच प्रतिशत तक बढ़ी टोल शुल्क की दरें
- देशभर में टोल शुल्क की दरें तत्काल प्रभाव से 4 से 5 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार, इससे राजमार्गों के रख-रखाव और उनके विस्तार में मदद मिलेगी।
- बताना चाहेंगे कारों के लिए मासिक पास की दर 930 रुपये से बढाकर 950 रुपये कर दी गई है। वहीं संशोधित दरें देशभर में एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होंगी।
EPFO ने 15 और बैंकों को प्रत्यक्ष भुगतान प्रणाली से जोड़ा
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बहु-बैंकिंग केंद्रीकृत संग्रह प्रणाली में 15 और बैंकों को शामिल किया है। इसके साथ ही इस पैनल में शामिल सरकारी और निजी बैंकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता में 25 गीगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि हुई
- भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में पिछले वित्त वर्ष में 25 गीगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र में लगभग 35 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
मार्च 2025 में GST कलेक्शन 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
- भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह मार्च 2025 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो आर्थिक गतिविधियों के उच्च स्तर और बेहतर अनुपालन को दर्शाता है।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
रूस ने 18 से 30 वर्ष तक के 1.60 हजार युवाओं की सेना में भर्ती शुरु की
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस ने 18 से 30 वर्ष तक के एक लाख 60 हजार युवाओं की सेना में भर्ती शुरु की है। यह रूस की सेना में इस दशक की सबसे बड़ी भर्ती है।
इज़राइल ने अमरीका से आयात किए जाने वाले किसी भी सामान पर शुल्क न लगाने की घोषणा की
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इज़राइल ने अमरीका से आयात किए जाने वाले किसी भी सामान पर शुल्क न लगाने की घोषणा की है।
अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने सीनेट में 25 घंटे से अधिक समय तक भाषण देकर रचा इतिहास
- अमरीका में न्यूजर्सी से डेमोक्रेट सांसद कोरी बुकर (Cory Booker) ने सीनेट में 25 घंटे से अधिक समय तक भाषण देकर इतिहास रच दिया है। बताना चाहेंगे कोरी बुकर ने सोमवार यानी 31 मार्च को शाम 7 बजे से बोलना शुरु किया और मंगलवार यानी 1 अप्रैल रात आठ बजे तक लगातार बोलते रहे।
खेल करंट अफेयर्स
भारत की निहारिका सिंघानिया ने एज़ेलहोफ़ सीएसआई लियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
- बेल्जियम में आयोजित एज़ेलहोफ़ सीएसआई लियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत की निहारिका सिंघानिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। निहारिका सिंघानिया ने 40.72 और 40.34 अंकों के साथ यह खिताब जीता है।
दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की
- भारतीय महिला हॉकी की दिग्गज खिलाड़ी वंदना कटारिया ने 15 साल से अधिक लंबे शानदार करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। खेल में अपार योगदान के लिए, वंदना को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
शाई होप बने वेस्टइंडीज T-20 टीम के कप्तान
- वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय मैचों के लिए कप्तान शाई होप को रोवमैन पॉवेल की जगह T-20 टीम का नया कप्तान बनाया है।
यह भी पढ़ें – 2 अप्रैल का इतिहास
2 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. तीसरा भारत-जापान अंतरिक्ष संवाद कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) तोक्यो
(C) बीजिंग
(D) दोदोमा
उत्तर- तोक्यो
2. भारत-अमरीका द्विपक्षीय HADR अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
(A) कॉलोराडो
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) कोलंबो
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर- विशाखापत्तनम
3. राजधानी दिल्ली में ई-स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किसने किया है?
(A) निखिल खडसे
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) मनसुख मंडाविया
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर- निखिल खडसे
4. भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत किस देश को 50 टन राहत सामग्री की खेप सौंपी हैं?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमा
(D) कजाकिस्तान
उत्तर- म्यांमा
5. हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-CBI ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 61वां
(B) 62वां
(C) 65वां
(D) 67वां
उत्तर- 62वां
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 2 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।