यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जाता है।
- दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ के अनुसार, 19 नवंबर की सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-AQI 492 दर्ज किया गया है।
- ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान ‘रोहित शर्मा’ 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरु हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के प्रारंभिक मुकाबले से बाहर रहेंगे। उनकी जगह उप-कप्तान ‘जसप्रीत बुमराह’ टीम की कमान संभालेंगे।
- ‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया है।
- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गावों में भारत के इस गांव ने भी अपनी जगह बनाई है।
- तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्योति सुरेखा वेन्नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
- HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।
- ‘भारत रत्न’ पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और BHU के चांसलर ‘जस्टिस गिरिधर मालवीय’ (Giridhar Malviya) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
- हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है।
- केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।
- ओडिशा सरकार के पूर्व मंत्री ‘समीर डे’ (Samir Dey) का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- ‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।
- हाल ही में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ‘कैलाश गहलोत’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – 1997 में आज ही के दिन अंतरिक्ष गई थीं पहली भारतीय महिला कल्पना चावला
19 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में किसने ब्लिट्ज खिताब जीता है?
(A) अर्जुन एरिगैसी
(B) विदित गुजराती
(C) मैग्नस कार्लसन
(D) फैबियानो कारुआना
उत्तर- मैग्नस कार्लसन
2. अमरीका के ऊर्जा विभाग के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) क्रिस राइट
(B) डेनिस मंटुरोव
(C) स्टीवन चेउंग
(D) पीट हेगसेथ
उत्तर- क्रिस राइट
3. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट संचालन का मेंटर किसे नियुक्त किया है?
(A) मिताली राज
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) स्मृति मंधाना
(D) झूलन गोस्वामी
उत्तर- मिताली राज
4. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मधुर भंडारकर
(B) संजय लीला भंसाली
(C) विधु विनोद चोपड़ा
(D) आशुतोष गोवारिकर
उत्तर- आशुतोष गोवारिकर
5. श्रीलंका की संवैधानिक परिषद ने किसे देश की प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दी है?
(A) मुर्दु निरूपा बिदुशिनी फर्नांडो
(B) शिरानी भंडारनायके
(C) एल.टी.बी. देहिडेनिया
(D) विजित के मालागोड़ा
उत्तर- मुर्दु निरूपा बिदुशिनी फर्नांडो
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।