यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 18 जुलाई को दुनियाभर में ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (Nelson Mandela International Day) मनाया जाता है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 75 महत्वपूर्ण भाषणों के संकलन वाली पुस्तक ‘विंग्स टू अवर होप्स’ (𝐖𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐓𝐨 𝐎𝐮𝐫 𝐇𝐨𝐩𝐞𝐬) का विमोचन 18 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
- महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडला भाई योजना’ लाने का ऐलान किया है।
- क्रिकेट में महिलाओं की ‘एशिया कप T-20 प्रतियोगिता’ 19 जुलाई 2024 से श्रीलंका के दाम्बुला में शुरू होगी।
- तलवारबाज ‘श्रेया गुप्ता’ ने राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
- इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महान गेंदबाज ‘स्टुअर्ट ब्रॉड’ को सम्मानित करने के लिए ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन छोर का नाम बदलकर ‘स्टुअर्ट ब्रॉड एंड’ कर दिया है।
- ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ (ICC) ने छह देशों को एसोसिएट क्रिकेट में आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में ‘10% आरक्षण’ देने का ऐलान किया है।
- ‘कज़ाख़िस्तान’ में 35वां अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड 2024 आयोजित किया गया है।
- इंडियन ऑयल ने हाई-स्पीड कार रेसिंग ईंधन ‘स्टॉर्म-एक्स’ (STORM-X) लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें – 1861 में आज ही के दिन भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फ़िजीशियन कादम्बिनी गांगुली का हुआ था जन्म
18 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
(A) 6.5
(B) 7
(C) 7.5
(D) 7.9
उत्तर- 7
2. भारत ने कहाँ आई.सी.सी.पी.आर. के तहत मानवाधिकार समिति द्वारा अपनी चौथी आवधिक समीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की है?
(A) नई दिल्ली
(B) दोदोमा
(C) जिनेवा
(D) काठमांडू
उत्तर- जिनेवा
3. एटीपी रैंकिंग में किस टेनिस खिलाड़ी को 68वीं रैंकिंग मिली है?
(A) सुमित नागल
(B) गौरव मिश्रा
(C) जयदीप मुखर्जी
(D) नरेश कुमार
उत्तर- सुमित नागल
4. एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधी “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” ‘ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) इंदौर
(B) वाराणसी
(C) हिसार
(D) फरीदाबाद
उत्तर- फरीदाबाद
5. केंद्र सरकार ने BSNL का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
(A) डॉ. सुकांत मजूमदार
(B) सुनील बर्थवाल
(C) शांतनु झा
(D) रॉबर्ट जेरार्ड रवि
उत्तर- रॉबर्ट जेरार्ड रवि
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।