Today’s Current Affairs in Hindi | 18 दिसंबर 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 December 2023

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 दिसंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

18 दिसंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  1. हाल ही में ओमान देश के सुल्तान ‘हैथम बिन तारिक’ (Haitham Bin Tarik) तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
  2. हाल ही में प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स ‘डायमंड बोर्स बिल्डिंग’ का उद्घाटन किया है।
  3. हाल ही में 18 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाएगा।
  4. हाल ही में ‘उमा शेखर’ ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द यूनिफिकेशन ऑफ प्राइवेट लॉ’ (UNIDROIT) के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।
  5. हाल ही में कुवैत के शासक ‘शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा’ (Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।  
  6. हाल ही में ‘नोवाक जोकोविच’ और ‘आर्यना सबालेंका’ ने ‘ITF विश्व चैंपियन पुरस्कार 2023’ का खिताब अपने नाम किया है।
  7. हाल ही में हरियाणा टीम ने ‘विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24’ का खिताब जीता है।
  8. हाल ही में ओला के सीईओ ‘भाविश अग्रवाल’ ने ‘मेड फॉर इंडिया’ क्रुट्रिम एआई का अनावरण किया है। 
  9. हाल ही में ‘भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान’ (IITM), पुणे द्वारा ‘स्वदेशी जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली’ विकसित की गई है।
  10. हाल ही में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ’17वें रयान अंतराष्ट्रीय बाल महोत्सव 2023′ का उद्घाटन किया गया है।
  11. हाल ही में गुवाहाटी में ‘8वें बह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल 2023’ (BVFF) का शुभारंभ किया गया है।
  12. हाल ही में ‘ईरान’ ने 33 देशों के पर्यटकों के लिए वीजा आवश्यकता को समाप्त कर दिया है।
  13. हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) द्वारा सड़क सुरक्षा 2023 पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट जारी की गई है।
  14. हाल ही में ब्राजीलियाई गॉस्पल गायक ‘पेड्रो हेनरिक’ का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  15. हाल ही में प्रोफेसर ‘सविता लाडेज’ को शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के ‘न्योहोम पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें – 2008 में आज ही के दिन ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हुआ था सफल परीक्षण

18 दिसंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:- 

1. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण समझौता’ समाप्त किया है?

(A) श्रीलंका 
(B) अफगानिस्तान 
(C) मालदीव 
(D) चीन 
उतर- (C) मालदीव 

2. हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘अफीम उत्पादक’ देश बना है?

(A) म्यांमार 
(B) कंबोडिया 
(C) जापान 
(D) इराक़ 
उतर- (A) म्यांमार 

3. हाल ही में किस राज्य में भारत की सबसे तेज सोलर इलेक्ट्रिक बोट ‘बारकुंडा’ (Barracuda) लॉन्च की गई है?

(A) तमिलनाडु 
(B) केरल 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) तेलंगाना 
उतर- (B) केरल 

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं और टांसजेंडर्स के लिए ‘मुफ्त बस यात्रा’ सेवा शुरू की है?

(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान 
(C) मिज़ोरम 
(D) तेलंगाना 
उतर- (D) तेलंगाना

5. हाल ही में किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ (एलओसी) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) पंजाब नेशनल बैंक 
(B) केनरा बैंक 
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
(D) पंजाब एंड सिंध बैंक 
उतर- (C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*