यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 16 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस’ (International Day of Family Remittances) मनाया जाता है।
- प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता ‘सुब्बैया नल्लामुथु’ को प्रतिष्ठित ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
- लद्दाख में लोकप्रिय ‘हेमिस त्से चू’ महोत्सव शुरू हुआ है।
- 18वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘मुंबई’ में शुरू हुआ है।
- सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर रेलवे का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ (Limca Book of Records) में दर्ज हो गया है।
- गुजरात के भुज में बने ‘स्मृतिवन भूकम्प स्मृति संग्रहालय’ का यूनेस्को प्रिक्स वर्साई संग्रहालय (World Selection for the Prix Versailles Museums 2024) के लिए चयन हुआ है।
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘जे श्यामला राव’ को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का नया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
- अल्पना किलावाला द्वारा लिखित ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ (A Fly on the RBI Wall) नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है।
यह भी पढ़ें – 1944 में आज ही के दिन भारत के ‘रसायन विज्ञान का जनक’ माने जाने वाले प्रफुल्ल चंद्र राय का हुआ था निधन
16 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है?
(A) दिव्या देशमुख
(B) श्रुति वोरा
(C) दीप्ति मेहता
(D) प्रियंका शर्मा
उत्तर- दिव्या देशमुख
2. बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य ने ‘निजुत मोइना योजना’ शुरू की है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) असम
उत्तर- असम
3. भारतीय कला और संस्कृति को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आईजीएनसीए ने किस टीवी चैनल के साथ समझौता किया है?
(A) दूरदर्शन
(B) जी टीवी
(C) संसद टीवी
(D) प्रसार भारती
उत्तर- संसद टीवी
4. वैश्विक पर्यटन सतत विकास और सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से कहाँ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का आयोजन किया गया है?
(A) दोदोमा
(B) नई दिल्ली
(C) ढाका
(D) काठमांडू
उत्तर- काठमांडू
5. दुनिया में ‘नाइट्रस ऑक्साइड’ (N2O) का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक देश कौन बना है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
उत्तर- भारत
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।