Today’s Current Affairs in Hindi | 19 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 19 June 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 19 जून कोराष्ट्रीय पठन दिवस(National Reading Day) मनाया जाता है।
  2. ओलंपियन और विश्व चैंपियन ‘नीरज चोपड़ा’ ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।  
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में ‘नालंदा विश्वविद्यालय’ के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
  4. SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में परमाणु हथियारों की संख्या 172 हो गई है।
  5. केरल में ‘मालाबार नदी महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
  6. नई दिल्ली में सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल अस्‍पताल’ में एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक खोला गया है। 
  7. चांगलांग उत्तर से विधायक ‘टेसम पोंगटे’ (Tesam Pongte) को 8वीं अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है।
  8. सर्वोच्‍च न्‍यायालय लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए 29 जुलाई से 3 अगस्त तक एक ‘विशेष लोक अदालत’ का आयोजन करेगा। 
  9. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ‘पूर्वांचल सहकारी बैंक’ (Purvanchal Cooperative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
  10. वरिष्ठ खेल पत्रकार ‘हरपाल सिंह बेदी’ का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 

यह भी पढ़ें –  आज ही के दिन दुनियाभर में हुई थी विश्व एथनिक दिवस मनाने की शुरुआत

19 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में ‘पीएम-किसान योजना’ की कौनसी किस्त जारी करेंगे?

(A) 15वीं 
(B) 16वीं 
(C) 17वीं  
(D) 18वीं 
उत्तर- 17वीं  

2. अडाणी सूमह किस देश में 570 मेगावाट का हरित जलविद्युत संयंत्र लगाएगा?

(A) भूटान 
(B) नेपाल 
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
उत्तर- भूटान 

3. किस देश ने यूक्रेन शांति सम्मेलन के घोषणापत्र से स्वयं को अलग रखा है?

(A) भारत 
(B) चीन  
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस 
उत्तर- भारत 

4. किस राज्य की पुलिस द्वारा ‘मिशन निश्चय’ शुरू किया गया है?

(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान 
(C) ओडिशा 
(D) पंजाब 
उत्तर- पंजाब 

5. भारत की दीक्षा डागर इटालियन ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट में किस स्थान पर रहीं है? 

(A) चौथे 
(B) पांचवें 
(C) छठे
(D) आठवें
उत्तर- छठे

 यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*