यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 16 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व आवाज दिवस’ (World Voice Day) मनाया जाता है।
- ‘लॉरेंस वोंग’ सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।
- ‘डॉ. गगनदीप कांग’ को प्रतिष्ठित जॉन डर्क गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
- ‘संजय शुक्ला’ को राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।
- पाकिस्तान को ‘यूनाइटेड किंगडम’ ने पर्यटकों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ देशों की लिस्ट में शामिल किया है।
- इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ‘जोनाथन क्रिस्टी’ ने एशिया बैटमिंटन का खिताब अपने नाम किया है।
- DRDO और भारतीय सेना ने राजस्थान के ‘पोखरण’ में ‘मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।
- मशहूर ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी ने अपना नया संस्मरण ‘नाइफ’ लॉन्च करने की घोषणा की है।
- ‘रोहित शर्मा’ T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने है।
- केंद्र सरकार ने ‘आशीष कुमार चौहान’ और ‘श्रीधर वेम्बू’ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है।
- दिग्गज अभिनेता ‘राम चरण’ को चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
- हाल ही में बायजू इंडिया के सीईओ ‘अर्जुन मोहन’ ने एडटेक कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें – 1853 में देश में आज ही के दिन चली थी मुंबई से ठाणे के बीच पहली रेल
16 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज कहां बनाया जाएगा?
(A) नोएडा
(B) गाजियाबाद
(C) चित्रकूट
(D) लखनऊ
उत्तर- चित्रकूट
2. हाल ही में जारी ‘वैश्विक साइबर अपराध सूचकांक’ में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) रूस
(B) यूक्रेन
(C) चीन
(D) सोमालिया
उत्तर- रूस
3. भारत-पेरू व्यापार समझौता वार्ता का 7वां दौर कहां संपन्न हुआ है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में किस भारतीय यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान मिला है?
(A) दिल्ली यूनिवर्सिटी
(B) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
(C) उस्मानिया यूनिवर्सिटी
(D) भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
5. भारत में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त कौन बनी हैं?
(A) लिंडी कैमरून
(B) विक्टोरिया शार्प
(C) च्लोए कैली
(D) मैरी ईर्प्स
उत्तर- लिंडी कैमरून
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।