Today’s Current Affairs in Hindi | 11 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 11 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 11 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 11 सितंबर को ‘राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 2024’ (National Forest Martyrs Day) मनाया जाता है।  
  2. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने मनीला में 11 सितंबर, 2024 को ‘भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति’ (JDCC) की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। 
  3. हाल ही में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नव नियुक्त सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ‘अशोक राज सिगडेल’ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। वह नेपाल के 45वें सेनाध्‍यक्ष बने हैं। 
  4. 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 11 सितंबर से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शुरू होगा। इसमें 1800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। 
  5. ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ का 79वां सत्र 10 सितंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हुआ है। 
  6. रूस ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास “ओशिन-2024” की 10 सितंबर से शुरुआत की है। यह अभ्‍यास प्रशांत और आर्कटिक महासागरों के साथ-साथ भूमध्यसागरीय, कैस्पियन और बाल्टिक सागरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। 
  7. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ‘दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ 11 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। 
  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में महत्वाकांक्षी ‘पीएम आवास योजना’ के लाखों लाभार्थियों को 2745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे।
  9. ‘यूरोपीय संघ’ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI फैक्ट्री स्थापित करने का आह्वान किया है। ये फैक्ट्रियां स्टार्टअप, उद्योग और शोधकर्ताओं जैसे कई यूरोपीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगी। 
  10. आकाशवाणी दिल्ली, 11 सितंबर को सुब्रतो कप (Subroto Cup) फुटबाल मैच की हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री प्रसारित करेगा। बता दें कि लाइव प्रसारण शाम पांच बजकर 45 मिनट से मैच की समाप्ति तक प्रसारित किया जाएगा। 
  11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर को नई दिल्‍ली में नवगठित ‘अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन’ (Anusandhan National Research Foundation) की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्‍यक्षता की है।
  12. कर्नाटक के मैसूर आकाशवाणी रेडियो स्टेशन ने 10 सितंबर को अपनी 90वीं वर्षगांठ मनाई है। आपको बता दें कि 10 सितंबर 1935 को भारत के पहले निजी रेडियो प्रसारक के रूप में रेडियो मैसूर शुरू हुआ था। 

यह भी पढ़ें – 1961 में आज ही के दिन हुई थी ‘विश्व वन्यजीव कोष’ की स्थापना

11 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य देश कौन बना है?

(A) भूटान 
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान 
(D) नेपाल
उत्तर- नेपाल

2. दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन 11 सितंबर को कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) जकार्ता 
(B) दिल्ली  
(C) कोलंबो
(D) काठमांडू
उत्तर- दिल्ली  

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को कहाँ सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे?

(A) गुरुग्राम 
(B) मेरठ 
(C) ग्रेटर नोएडा
(D) गाजियाबाद 
उत्तर- ग्रेटर नोएडा

4. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला है?

(A) डॉ. एम.एम. कुट्टी
(B) मनीष पांडे 
(C) सुनील यादव
(D) राजेश वर्मा
उत्तर- राजेश वर्मा

5. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा किस शहर को प्रतिष्ठित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024’ का खिताब दिया गया है? 

(A) वायनाड
(B) उदयपुर 
(C) सूरत  
(D) मंगलुरु
उत्तर- सूरत  

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*