यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
05 जुलाई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ‘SCO वर्चुअल समिट’ का आयोजन किया जाएगा।
- हाल ही में UAE देश ने नए ‘निवेश मंत्रालय’ की स्थापना की घोषणा की है।
- हाल ही में हैदराबाद में आयोजित नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में ‘माना पटेल’ ने ब्रेकस्ट्रोक कॉम्पिटिशन में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
- हाल ही को ‘क्यू डोंगयु’ संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के महानिदेशक में रूप में दुबारा से चुना गया है।
- हाल ही में जारी ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2023’ में भारत को 126वीं रैंक प्राप्त हुई है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी ‘लखनऊ’ में बंदरों के लिए समर्पित फॉरेस्ट बनाएं जाएंगे।
- हाल ही में ‘ब्रजेंद्र नवनीत’ को WTO में भारत के राजदूत के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में जारी ICC विमेंस ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका की ‘सी अट्टापट्टू’ ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
- हाल ही में नई दिल्ली में इंटरनेशनल होस्टल ‘मधुमास’ का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में ‘बिहार’ राज्य में हुई पक्षी गणना में पक्षियों की 205 से अधिक प्रजातियां पाई गई है।
- हाल ही में ‘लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर’ ने नेशनल साइबर सिक्युरिटी कॉर्डिनेटर के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
- हाल ही में गुजरात राज्य में देश के पहले ‘सहकारी संचालित सैनिक स्कूल’ की स्थापना की जाएगी।
- हाल ही में भारत की संसदीय स्थायी समिति ने सभी हितधारकों से ‘समान नागरिक संहिता’ (UCC) मुद्दे पर अपने विचार मांगे है।
- हाल ही में WHO ने ‘एस्पार्टेम’ कृत्रिम मधुरक को संभावित कैंसर पदार्थ घोषित किया है।
- हाल ही में भारत के यूनियन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भारत का ‘6G इंटरनेट अलायंस’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ रख दिया है।
- हाल ही में रिलायंस कंपनी ने 999 रुपए की कीमत का 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में डेलॉयट ने अनुभवी पेशेवर ‘मनोज कोहली’ को अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है।
- हाल ही में सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव ‘अतुल आनंद’ बने है।
- हाल ही में ‘132वें डूरंड कप टूर्नामेंट’ का आयोजन कोलकाता में आयोजित किया गया है।
05 जुलाई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कहां ‘स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन’ का आयोजन शुरू हुआ है?
(A) नई दिल्ली
(B) गुरुग्राम
(C) बेंगलुरु
(D) पटना
उत्तर- (B) गुरुग्राम
2. हाल ही में किस देश की एयरफोर्स ने फिलिस्तीन के जेनिन शहर पर ‘एयरस्ट्राइक’ की है?
(A) इजरायल
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) चीन
उत्तर- (A) इजरायल
3. हाल ही में किस राज्य के देवघर में विश्व प्रसिद्ध ‘श्रावणी मेले’ का उद्घाटन किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
उत्तर- (C) झारखंड
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘6वीं युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप’ जीती है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर- (B) हरियाणा
5. हाल ही में ‘UAE-भारत शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया है?
(A) अबु धाबी
(B) नई दिल्ली
(C) बर्लिन
(D) टोक्यो
उत्तर- (A) अबु धाबी
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।