Today’s Current Affairs in Hindi | 05 जनवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 05 January 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

05 जनवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  1. हाल ही में बांग्‍लादेश में 7 जनवरी को राष्‍ट्रीय चुनाव आयोजित किया जाएगा।
  2. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ‘काठमांडू’ में नेपाल के विदेश मंत्री के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की है।
  3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु राज्य में 400 करोड़ रुपये के ‘फास्ट रिएक्टर ईंधन पुनर्प्रसंस्करण संयंत्र’ का उद्घाटन किया है।
  4. हाल ही में 4 जनवरी कोविश्व ब्रेल दिवस मनाया गया है।
  5. हाल ही में पहले ‘मल्‍टी स्‍पोर्ट्स बीच-गेम्‍स 2024’ का आयोजन दीव में किया गया है।
  6. हाल ही में वाइस एडमिरल ‘संजय जसजीत सिंह’ ने पश्चिमी नौसेना कमान के कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला है।
  7. हाल ही में मनाली में 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक ‘विंटर कार्निवल 2024’ मनाया जाएगा।
  8. हाल ही में ‘पश्चिम बंगाल’ राज्य की हथकरघा साड़ियों की तीन किस्मों – तंगेल, कोरियल और गराड को भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) का दर्जा मिला है। 
  9. हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना’ के चरण-11 के शुरुआत की घोषणा की है।
  10. हाल ही में ओडिशा की ‘चिल्का झील’ (Chilika Lake) से वार्षिक पक्षी गणना शुरू हुई है। 
  11. हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल ‘श्री बंडारू दत्तात्रेय’ ने आयुष्मान योजना के तहत कैशलेश स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया है।
  12. हाल ही में असम राज्य के मुख्यमंत्री ‘डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा’ ने गुवाहाटी से 200 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया है।
  13. हाल ही में ‘SpaceX’ ने सैन्य अंतरिक्ष यान ‘X-37B’ को लॉन्च किया है।
  14. हाल ही में ‘पुनीत छतवाल’ को ‘फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी’ (FAITH) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  15. हाल ही में असम राज्य सरकार ने ‘गुणोत्स्व 2024’ लॉन्च किया है। 

यह भी पढ़ें – 2014 में आज ही के दिन कक्षा में स्थापित किया गया था भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14

05 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:- 

1हाल ही में ‘सुक्सेस मसरा’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

(A) नाइजीरिया
(B) सूडान
(C) सोमालिया
(D) चाड
उतर- चाड

2. हाल ही में किस देश के ‘माउंट मेरापी’ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?

(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) जापान
(D) इंडोनेशिया
उतर- इंडोनेशिया

3. हाल ही में ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ (PM Vishwakarma Scheme) लागू करने वाला पहला केंद्र-शासित प्रदेश कौन बना है?

(A) जम्मू कश्मीर
(B) लक्षदीप
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली
उतर- जम्मू कश्मीर

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ लॉन्च किया है?

(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अरूणाचल प्रदेश
उतर- उत्तर प्रदेश

5. हाल ही में किसे ‘संयुक्त राष्ट्र’ में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है?

(A) प्रमोद अग्रवाल
(B) गीतिका मेहता
(C) अरिंदम बागची
(D) पृथ्वी सिंह
उतर- अरिंदम बागची 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*