यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 4 जून को ‘आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Innocent Children Victims of Aggression) मनाया जाता है।
- ‘क्लाउडिया शीनबाम’ मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं।
- भारतीय क्रिकेटर ‘केदार जाधव’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में सेवारत ‘डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स’ पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला ब्रिगेडियर बनी है।
- ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने ‘श्रीलंका’ को छह विकेट से हराया है।
- लद्दाख में सेना के ‘ग्रीष्मकालीन उत्सव’ का भव्य समापन हुआ है।
- स्कूली शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के लिए संस्थागत ढांचा विकसित करने हेतु उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
- मलेशिया ने ‘दातो मुजफ्फर शाह मुस्तफा’ को भारत में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है।
- ‘डॉ. इमैनुएल सौबेरन’ विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की नई महानिदेशक बनी है।
- FSSAI ने ‘एफबीओ’ को फलों के रस के लेबल और विज्ञापन से शत-प्रतिशत फलों के रस होने संबंधी दावे को हटाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें – 1964 में आज ही के दिन मालदीव ने किया था संविधान का निर्माण
04 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम के नए निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(A) हर्ष कुमार जैन
(B) चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर
(C) विनय मोहन
(D) संदीप बत्रा
उत्तर- चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर
2. पेरिस ओलंपिक के लिए किस भारतीय मुक्केबाज ने क्वालीफाई किया है?
(A) शिवा थापा
(B) अखिल कुमार
(C) अमित पंघाल
(D) विकास कृष्ण
उत्तर- अमित पंघाल
3. ‘ताइवान एथलेटिक्स ओपन’ में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 07
(B) 09
(C) 10
(D) 12
उत्तर- 07
4. विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने अपनी जगह बनाई है?
(A) गुकेश डी
(B) आर. प्रज्ञाननंदा
(C) रौनक साधवानी
(D) कौस्तव चटर्जी
उत्तर- आर. प्रज्ञाननंदा
5. किस देश के स्पेस मिशन चांग’ई-6 ने चंद्रमा के सबसे अंधेरे हिस्से में सफल लैंडिंग की है?
(A) जापान
(B) साउथ कोरिया
(C) ताइवान
(D) चीन
उत्तर- चीन
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।