यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रतिवर्ष 04 अगस्त को ‘अमेरिकी तट रक्षक दिवस’ (U.S. Coast Guard Day) मनाया जाता है।
- आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक जकार्ता में गईं।
- ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ ने 03 अगस्त को नई दिल्ली में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए चौथे क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है।
- राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 03 अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में संपन्न हुआ है।
- ‘आकाशवाणी संगीत समारोह’ 03 अगस्त से नई दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में शुरू हुआ है।
- डॉ.ग्रिसन जॉर्ज (Dr. Grinson George) ने ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार संभाला हैं।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘HDFC लाइफ’ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
- हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ‘डेनियल सेल्जनिक’ (Daniel Selznick) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने नई दिल्ली में ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया है।
- सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘विशेष लोक अदालत’ का 03 अगस्त को समापन हुआ है। यह लोक अदालत नई दिल्ली में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें – 1961 में आज ही के दिन अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा का हुआ था जन्म
04 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर किस देश ने प्रतिबंध लगाया है?
(A) तुर्किये
(B) ईरान
(C) सूडान
(D) पाकिस्तान
उत्तर- तुर्किये
2. भारतीय नौसेना का कौनसा युद्धपोत दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचा है?
(A) आईएनएस विक्रमादित्य
(B) आईएनएस विराट
(C) आईएनएस सुनयना
(D) आईएनएस शाल्की
उत्तर- आईएनएस शाल्की
3. मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए किस राज्य में डॉप्लर मौसम रडार लगाया जाएगा?
(A) उत्तराखंड
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
4. 14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता कहाँ आयोजित हुई है?
(A) हनोई
(B) नई दिल्ली
(C) दोदोमा
(D) थिम्फू
उत्तर- नई दिल्ली
5. कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को किसने संबोधित किया है?
(A) शिवराज सिंह चौहान
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।