यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
03 नवंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र 60 स्वर्ण सहित 162 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।
- हाल ही में मुंबई के ‘वानखड़े स्टेडियम’ में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।
- हाल ही में ‘दीपेश नंदा’ टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ और एमडी बने है।
- हाल ही में भारत-सिंगापुर रक्षा नीति की 15वीं वार्ता ‘नई दिल्ली’ में आयोजित की गयी है।
- हाल ही में ‘साइमा वाजेद’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र का नेतृत्व करेंगी।
- हाल ही में कोलकाता के राजभवन के ‘सिंहासन कक्ष’ का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ के नाम पर रखा गया हैं।
- हाल ही में ‘नंदिनी दास’ को ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ‘एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023’ में ‘ऐश्वर्या प्रताप सिंह’ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
- हाल ही में प्रसिद्ध लेखक ‘टी पद्मनाभन’ को ‘केरल ज्योति पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया हैं।
- हाल ही में ‘चीन’ देश ने 40वां अंटार्कटिका वैज्ञानिक अभियान शुरू किया है।
- हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेटर ‘डेविड विली’ ने विश्वकप 2023 के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है।
- हाल ही में केरल राज्य में ‘पारुमला पेरुन्नल’ उत्सव मनाया गया है।
- हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2023’ का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में ‘डॉ.एस.के. वसंथन’ को वर्ष 2023 के लिए ‘एज़ुथाचन पुरस्कार साहित्य’ के लिए चुना गया है।
- हाल ही में भारत और ‘संयुक्त अरब अमीरात’ ने शिक्षा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल में यूनेस्को ने राजस्थान में ग्वालियर को ‘संगीत का शहर’ नाम दिया है।
- हाल ही में पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर और समाजिक कार्यकर्ता ‘दीनानाथ राजपूत’ को ‘रोहिणी नैय्यर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा ‘MiG-21 Bison’ को रिटायर किया गया है।
- हाल ही में ‘थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम कंपनी’ (TAS) को उनके मल्टीपर्पज़ ड्रोन प्रोडक्ट DOPO के लिए DGCA से टाइप-सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर ‘लियोनेल मेसी’ ने रिकॉर्ड 8वीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘Ballon d’Or’ पुरस्कार’ अपने नाम किया है।
03 नवंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ ने कहाँ अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक की आधारशिला रखी है?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) जयपुर
उतर- (B) नई दिल्ली
2. हाल ही में किस भारतीय फिल्म निर्माता को 54वें IFFI में ‘अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल’ का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) मधुर भंडारकर
(B) संजय लीला भंसाली
(C) कबीर खान
(D) शेखर कपूर
उतर- (D) शेखर कपूर
3. हाल ही में यूनेस्को द्वारा किस राज्य के ‘कोझिकोड शहर’ को प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की गयी है?
(A) केरल
(B) मिजोरम
(C) ओडिशा
(D) मणिपुर
उतर- (A) केरल
4. हाल ही में किस देश ने ‘AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की है?
(A) जर्मनी
(B) UK
(C) फ्रांस
(D) स्वीडन
उतर- (B) UK
5. हाल ही में 10 दिवसीय ‘उतराखंड महोत्सव’ किस राज्य में शुरू हुआ है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उतर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार
उतर- (B) उतर प्रदेश
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।