यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
03 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग’ में भारत नंबर 1 टेस्ट टीम बनी है।
- हाल ही में ‘उज्बेकिस्तान’ के राष्ट्रपति ने संविधान के पुनर्लेखन के लिए जनमत संग्रह में जीत हासिल की है।
- हाल ही में ‘इंटरनेशनल अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर 2023’ दुबई में शुरू हुआ है।
- हाल ही में भारत ने ‘मालदीव’ को तेज गश्ती पोत और लैंडिंग क्राफ़्ट सौपा है।
- हाल ही में ‘मारिया स्टेपानोवा’ ने ‘लीपजिग बुक पुरस्कार 2023’ जीता है।
- हाल ही में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय अभिलाष टॉमी बने है।
- हाल ही में एयर चीफ मार्शल ‘वी.आर चौधरी’ श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर गए है।
- हाल ही में ‘ओड़िशा राज्य’ के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में एक दुर्लभ मेलानिस्टिक बाघ मृत पाया गया है।
- हाल ही में कोरियन स्किन केयर ब्रांड लेनीज ने ‘अथिया शेट्टी’ को भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है।
- हाल ही में ‘डॉ एम.एन नंदकुमार’ को ‘किंग चार्ल्स III’ द्वारा मानद MBE से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ‘मीरा स्याल’ को लंदन में BAFTA फैलोशिप मिलने जा रहा है।
- हाल ही में ‘टी एस शिवगनानम’ ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय’ के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए है।
- हाल ही में ‘साजू बालकृष्णन’ ने 17वें कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार संभाला है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सौराष्ट्र तमिल संगमप्रशस्ति पुस्तक’ का विमोचन किया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ‘100वां एपिसोड’ संबोधित किया है।
- हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने 01 मई से स्पेम कॉल रोकने की व्यवस्था ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की मदद से शुरू की है।
- हाल ही में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ का प्रबंध निदेशक ‘देवदत्त चंद्र’ को नियुक्त किया गया है
- हाल ही में भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में पहली बार ‘5 महिलाओं’ को कमीशन किया गया है।
- हाल ही में श्रीलंका के ‘कोलंबो’ शहर में भारतीय सिनेमा पर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में साइंस 20 इंगेजमेंट ग्रुप में बैठक ‘लक्षदीप’ में शुरू हुई है।
यह भी पढ़ें : 3 मई का इतिहास (3 May Ka Itihas) – सिनेमा जगत के लिए खास है यह दिन…आज ही के दिन प्रदर्शित हुई थी पहली फिल्म
03 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार कौन सा राज्य लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में शीर्ष पर रहा है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) त्रिपुरा
(D) झारखंड
उत्तर- (B) तमिलनाडु
2. हाल ही में यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश कौन बना है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) सिंगापुर
(D) म्यांमार
उत्तर- (A) भारत
3. हाल ही में ‘डिंग लिरेंन’ किस देश के पहले विश्व शतरंज चैम्पियन बने हैं?
(A) साउथ कोरिया
(B) जापान
(C) मलेशिया
(D) चीन
उत्तर- (D) चीन
4. हाल ही में कहाँ पर ‘फ़ूड कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन किया गया है?
(A) लख़नऊ
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) बेंगलुरु
उत्तर- (C) हैदराबाद
5. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) इजरायल
उत्तर- (B) जर्मनी
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।