यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 03 अप्रैल को ‘हिंदी रंगमंच दिवस‘ मनाया जाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में ‘लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना’ ने पदभार ग्रहण किया है।
- ‘अर्जुन एरिगासी’ इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की रैंकिंग के अनुसार भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बने हैं।
- वित्त वर्ष 2023-24 में कार्गो प्रबंधन के मामले में ‘पारादीप बंदरगाह’ भारत के प्रमुख बंदरगाहों में शीर्ष पर रहा है।
- ‘महाराष्ट्र’ ने 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप 2023-24 में महिला और पुरुष का खिताब जीता है।
- केंद्रीय गृह सचिव ‘अजय कुमार भल्ला’ ने BSF प्रहरी 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन ऐप लॉन्च की है।
- ‘अब्देल फतेह अल-सीसी’ मिस्र के तीसरी बार राष्ट्रपति बनें हैं।
- ‘जूडीथ सुमिनवा तुलूका’ काँगो गणराज्य की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं।
- टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक ‘विनीत जैन’ को ENBA ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ‘गुयाना’ देश की सेना को दो डोर्नियर-228 विमान सौंपे हैं।
- हाल ही में दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री ‘बारबरा यश’ का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
- हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ के 15 उत्पादों को GI टैग का दर्जा मिला है।
- राजस्थान में अभ्यास ‘गगन शक्ति 2024’ का आयोजन शुरू हुआ है।
- एक्सिस कैपिटल ने ‘अतुल मेहरा’ को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
- हाल ही में भारत और ‘नेपाल’ संस्कृत अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं।
यह भी पढ़ें – 1999 में आज ही के दिन भारत ने किया था पहले वैश्विक दूरसंचार उपग्रह इनसैट 1 ई का प्रक्षेपण
03 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार किसने संभाला है?
(A) शेफाली बी. शरण
(B) मनीष देसाई
(C) अमित कुमार
(D) मीनाक्षी कांकरिया
उत्तर- शेफाली बी. शरण
2. मियामी ओपन में पुरुष सिंगल्स खिताब किसने जीता है?
(A) ग्रिगोर दिमित्रोव
(B) कार्लोस अल्कारेज
(C) जानिक सिनर
(D) मैथ्यू एबडेन
उत्तर- जानिक सिनर
3. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 90वां
(B) 91वां
(C) 92वां
(D) 93वां
उत्तर- 90वां
4. रोमानिया और कौनसा देश आंशिक रूप से शेंगेन यात्रा क्षेत्र में शामिल हुआ हैं?
(A) मोजाम्बिक
(B) तंजानिया
(C) कोमोरोस
(D) बुल्गारिया
उत्तर- बुल्गारिया
5. किस राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
उत्तर- त्रिपुरा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।