यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 02 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
02 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘सतियागो पेना’ ने पराग्वे देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ‘100वां एपिसोड’ संबोधित किया है।
- हाल ही में 01 मई 2023 को ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में साइंस 20 इंगेजमेंट ग्रुप में बैठक ‘लक्षदीप’ में शुरू हुई है।
- हाल ही में भारत का पहला ‘केबल स्टे रेल ब्रिज’ जम्मू कश्मीर राज्य में बनकर तैयार हुआ है।
- हाल ही में भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में पहली बार ‘5 महिलाओं’ को कमीशन किया गया है।
- हाल ही में ‘सर्जियों पेरेज़’ ने अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2023 का खिताब जीता है।
- हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने 01 मई से स्पेम कॉल रोकने की व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सौराष्ट्र तमिल संगमप्रशस्ति पुस्तक’ का विमोचन किया है।
- हाल ही में ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ के नए अध्यक्ष ‘ए के मोहंती’ बने है।
- हाल ही में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ के एमडी और सीईओ ‘रजनीश कर्नाटक’ बने है।
- हाल ही में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ का प्रबंध निदेशक ‘देवदत्त चंद्र’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार ‘तमिलनाडु राज्य’ लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में शीर्ष पर रहा है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ मालदीव के तीन दिवसीय दौरे पर गए है।
- हाल ही में यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता ‘भारत’ देश बना है।
- हाल ही में ‘डिंग लिरेन’ चीन के पहले विश्व शतरंज चैम्पियन बने है।
- हाल ही में भारत की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी ‘ITC’ बनी है।
- हाल ही में ‘एशियन डेवलपमेंट बैंक’ से एशिया में सबसे अधिक ऋण पाकिस्तान देश को प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय अभिलाष टॉमी बने है।
- हाल ही में श्रीलंका के ‘कोलंबो’ शहर में भारतीय सिनेमा पर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 2 May- फिल्म निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे का हुआ था जन्म, जानें अन्य बड़ी घटनाएं
02 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस ने ‘साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIT रुड़की
(D) IIT बॉम्बे
उत्तर- (B) IIT कानपुर
2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने ‘FM ट्रांसमीटरों’ का उद्धघाटन किया है?
(A) 91 ट्रांसमीटर
(B) 93 ट्रांसमीटर
(C) 95 ट्रांसमीटर
(D) 97 ट्रांसमीटर
उत्तर- (A) 91 ट्रांसमीटर
3. हाल ही में ‘NASA’ स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा धूल से किसकी खोज की है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बनडाइ ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) मीथेन
उत्तर- (C) ऑक्सीजन
4. हाल ही में भारत के किस राज्य में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023’ आयोजित किया गया है?
(A) मेघालय
(B) जम्मू कश्मीर
(C) त्रिपुरा
(D) असम
उत्तर- (B) जम्मू कश्मीर
5. हाल ही में किस एयरवेज’ ने दुनिया का पहला रोबोटिक चेक इन अस्सिटेंस पेश किया है?
(A) एयर इंडिया
(B) स्पाइस जेट
(C) विस्तारा एयरवेस
(D) एमेरिट्स एयरवेस
उत्तर- (D) एमेरिट्स एयरवेस
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।