यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रतिवर्ष 01 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व लंग कैंसर दिवस’ (World Lung Cancer Day) मनाया जाता है।
- केंद्र सरकार ने 1983 बैच की सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ‘प्रीति सूदन’ को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।
- ‘दिल्ली’ में बारिश और जलभराव के चलते सभी स्कूल 01 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे।
- ‘लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर’ को आर्मी की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
- भारत 6 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा।
- यूनेस्को की ‘46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र’ का 31 जुलाई को नई दिल्ली में समापन हुआ है।
- ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए परिसर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा
- पशुपालन और डेयरी विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के राज्य और जिला नोडल अधिकारियों के लिए सॉफ्टवेयर और नस्लों पर ‘21वीं पशुधन गणना’ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है।
- भारत ने 30 से 31 जुलाई को ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’, गुजरात में कानूनों, साइबर नीतियों और घटना शमन पर सूचना का आदान-प्रदान विषय पर कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सेमिनार के दूसरे संस्करण की मेजबानी की है।
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने 31 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है।
यह भी पढ़ें – 1947 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था शक्तियों का बंटवारा
01 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) सईद जलीली
(B) मोहम्मद बाघेर ग़ालिबफ़
(C) मुस्तफा पूरमोहम्मदी
(D) मसूद पेज़ेशकियान
उत्तर- मसूद पेज़ेशकियान
2. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता और प्रशिक्षण योजना के दूसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ कहां किया है?
(A) कोच्चि
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) पटना
उत्तर- नई दिल्ली
3. प्रतिष्ठित मद्रास-कोलंबो रेगाटा के 83वें संस्करण की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) श्रीलंका
(B) कंबोडिया
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
उत्तर- श्रीलंका
4. असम के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) गुलाब चंद कटारिया
(B) राजेंद्र अरलेकर
(C) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
(D) रघुवर दास
उत्तर- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
5. किस देश के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर आए हैं?
(A) फिलिपींस
(B) वियतनाम
(C) मलेशिया
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- वियतनाम
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।