Today School Assembly News Headlines (4 May) : स्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 May)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 May) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 May)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 May) इस प्रकार हैंः

  • कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही अमेठी में अपनी हार स्वीकार कर ली है: स्मृति ईरानी।
  • लोकसभा चुनाव लाइव: राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल किया।
  • सेंसेक्स में 1,000 से अधिक अंकों की गिरावट, निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट: शेयर बाजार में क्यों गिरावट।
  • मनीष सिसोदिया को ईडी और सीबीआई की हिरासत में हफ़्ते में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई।
  • भारत 2024 में प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा। 
  • भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में पहला ‘संविधान गार्डन’ बनाया है।
  • ‘वैशाली रमेश बाबू’ को अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है।
  • प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और फिल्म निर्माता ‘पॉल ऑस्टर’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • अलवर में शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए शुरू किया ऑनलाइन समर वेकेशन कोर्स
  • JEE Advanced Centres 2024 List : जेईई एडवांस के लिए जोनल वाइज एग्जाम सेंटर्स 2024 की सूची जारी, देखें यहां
  • इग्नू ने जून 2024 टीईई असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 15 मई तक बढ़ाई।
  • Delhi School Holidays 2024 : दिल्ली के स्कूलों में समर वेकेशन की छुट्टियाँ 11 मई से शुरू होंगी।
  • CBSE Results 2024 Update : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणाम 12 मई तक जारी होने की संभावना है। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत की कुल स्थापित क्षमता में कोयले का प्रतिशत वित्त वर्ष 24 में 50% से नीचे चला गया: सीईईडब्ल्यू।
  • त्रिपुरा ने ईंधन की बिक्री पर रोक लगाई क्योंकि ट्रेन की आवाजाही बाधित है।
  • EZTax ने भारत का पहला AI-सक्षम आईटी फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
  • ‘हितेश कुमार सेठिया’ को तीन वर्ष के लिए Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘प्रतिमा सिंह’ को ‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’ (DPIIT) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में बस खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।
  • भारत, जापान पर बिडेन की ‘विदेशी विरोधी’ टिप्पणी के बाद व्हाइट हाउस ने नुकसान की भरपाई की।
  • ट्रंप फ्लोरिडा में संभावित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की मेजबानी करेंगे।
  • भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में पहला ‘संविधान गार्डन’ बनाया है।
  • 11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की बैठक ‘न्यूजीलैंड’ में आयोजित हुई है।
  • प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और फिल्म निर्माता ‘पॉल ऑस्टर’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल और शिवम दूबे को चुनौती देने वाले हरप्रीत बराड़ ने टीम इंडिया के लिए नेट बॉलिंग खेलने के लिए अपना कनाडाई वीजा रद कर दिया। 
  • थॉमस कप 2024 क्वार्टरफाइनल पर अपडेट: एक रोमांचक मैच में, मेजबान चीन गत चैंपियन भारत की मेजबानी करेगा। 
  • उबेर कप 2024 क्वार्टर-फाइनल के मुख्य अंश जापान ने 3-0 से टाई जीती, इशारानी और अश्मिता ने मौत की लड़ाई लड़ी। 
  • आईपीएल 2024 अंक तालिका अपडेट: चेपक में जीत के बाद पंजाब एक स्थान ऊपर पहुंचा, जबकि सीएसके चौथे स्थान पर बरकरार है।
  • थॉमस कप 2024 : इंडोनेशिया से भारत की 1-4 की हार में एचएस प्रणय ने एंथनी गिंटिंग को शानदार अंदाज में हराया। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

4 मई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1983 में आज ही के दिन चीन ने परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1980 में आज ही के दिन को कोल माइंस डे के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी।
  • 1980 में आज ही के दिन जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थे।
  • 1975 में आज ही के दिन ‘द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई थी।
  • 1959 में आज ही के दिन पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था।
  • 1945 में 4 मई के दिन ही जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया था।
  • 1924 में आज ही के दिन पेरिस में आठवें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी।
  • 1896 में आज ही के दिन लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ था
  • 1957 में आज ही के दिन भारतीय इतिहासकार हेमचंद्र रायचौधरी का निधन हुआ था।
  • 1799 में 4 मई के दिन ही मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें- Today’s News in English: Check out the School Assembly News Headlines for 4 May 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है- बेंजामिन फ्रैंकलीन।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*