Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March): स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)

Latest News in Hindi 4 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (4 March)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 March) इस प्रकार हैंः-

  • भारत में प्रतिवर्ष 4 मार्च को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ (National Safety Day 2025) मनाया जाता है।
  • प्रमुख सेना अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान 4 मार्च से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
  • भारतीय जन संचार संस्थान-IIMC अपने दिल्‍ली कैंपस के परिसर में 4 मार्च को अपना 56वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। 
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक में वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 
  • गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्‍ली में भागीदारी करने वाले पुडुचेरी के राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-NCC के विद्यार्थियों को राजभवन में सम्‍मानित किया गया। 

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में बेल्जियम के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट के साथ बैठक की। 
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कहा दृष्टिबाधित लोगों को न्‍यायिक सेवाओं में रोजगार के अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता। 
  • झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 45 हजार चार सौ करोड़ रुपये का अबुआ बजट पेश किया।
  • भोपाल स्थित मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 
  • पंजाब में ‘साइबर अपराध, फोरेंसिक और कानून’ विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-

  • दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक चलेगा। सरकार, महीने के अंत में 2025-26 का बजट पेश करेगी।
  • नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में अधिक महिलाएं लोन लेना चाहती हैं और सक्रिय रूप से वे अपने क्रेडिट स्कोर की निगरानी कर रही हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 
  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 10 नगरों में नक्शा कार्यक्रम लागू किया। 
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रवासियों से उत्तराखंड स्थित उनके पुश्तैनी गांव और पहाड़ों के विकास में सहभागी बनने का आवाहन किया।
  • बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में दो मॉडल महाविद्यालय और एक टीचर्स ट्रेनिंग संस्थान का निर्माण किया जाएगा। 
  • जम्मू-कश्मीर में विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने अध्यक्षों के पैनल की घोषणा की। 
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में तीन आतंकवादियों की 28 लाख रुपये से अधिक कीमत की चार संपत्तियों को जब्त किया। 
  • गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 57वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज MSME क्षेत्र पर तीन बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे। 
  • तेलंगाना में भाजपा और प्रगतिशील मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ-PRTU ने विधान परिषद की दो शिक्षक सीटों में से एक-एक सीट जीती। 
  • निर्वाचन आयोग 4 मार्च से नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा। 
  • निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया।
  • मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज दूर-दूर तक मध्यम से तेज वर्षा या बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।
  • निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में 18वीं लोकसभा के सफलतापूर्वक चुनाव आयोजित कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को सम्मानित किया। 
  • केंद्रीय कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़ी 3,100 से अधिक पेड इंटर्नशिप का ऐलान किया।
  • IIM लखनऊ के छात्रों को इस वर्ष 75 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का उच्चतम पैकेज व औसत 32.3 लाख रुपये वेतन का ऑफर हुआ। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड 4 मार्च को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। 
  • अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर 4 मार्च से 25 प्रतिशत शुल्‍क लागू किया। 
  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मंगलवार 4 मार्च से ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। 
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता निलंबित की।
  • भारत और नेपाल ने जल स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आरोग्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए नई दिल्‍ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 
  • जम्‍मू-कश्‍मीर और मणिपुर को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् प्रमुख की टिप्पणियों को भारत ने खारिज किया। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल ने तटीय शहर टार्टस के निकट सीरिया की वायु रक्षा बटालियन पर हवाई हमला किया। 
  • दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे ने राष्ट्रपति यूं सूक येओल के महाभियोग पर गहरी चिंता व्यक्त की। 
  • नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने सोमवार 3 मार्च को नेपाल विश्व मामलों की परिषद को उसकी 77वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।
  • बांग्‍लादेश में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी-BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया को रिहा करने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा। 
  • श्रीलंका में चुनाव आयोग ने स्‍थानीय सरकार के चुनावों के लिए नामांकन जमा करने की समय सीमा की घोषणा की। नामांकन 17 मार्च से 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः- 

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
  • भारत की कृष्णा जयशंकर, 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। 

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-

संबंधित ब्लाॅग्स

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*