स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 June) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 June)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 June) इस प्रकार हैंः
- केटीईटी एडमिट कार्ड 2024: अप्रैल परीक्षा के लिए हॉल टिकट ktet.kerala.gov.in पर जारी होंगे।
- ICSE ISC Rechecking Result 2024 : सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रीचेकिंग रिजल्ट, आज से करें रिवैल्युएशन के लिए रजिस्ट्रेशन।
- मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में INR 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।
- एयरलाइंस को 2024 में 5 बिलियन यात्रियों की उम्मीद : रिपोर्ट
- चीन का चंद्र जांच ऐतिहासिक चंद्रमा के दूर के हिस्से के नमूने लेकर लौटने के लिए तैयार है।
- गुजरात के मंदिर में भगवान को 10,000 किलोग्राम आम चढ़ाए गए।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- JEE Advanced 2024 Answer Key : JEE एडवांस परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो गई है।
- यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही जारी होगा।
- आईबीपीएस कैलेंडर 2024: आरआरबी, पीओ क्लर्क अधिसूचना जल्द ही जारी होगी।
- आईआईएम बैंगलोर ने डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप पर ऑनलाइन यूजी कोर्स शुरू किया।
- आईआईटी मद्रास के सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन ने एचआर समिट 2024 का आयोजन किया।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- IRDAI ने ICICI प्रूडेंशियल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में ‘संदीप बत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
- मणिपुर बाढ़ : असम राइफल्स, आपदा प्रबंधन ने फंसे हुए लोगों को सहायता प्रदान की।
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में हवा से चलने वाली जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल ने हजारों लोगों को निकाला।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को ऐतिहासिक रूप से पहली बार अल्पसंख्यक महिला ब्रिगेडियर मिली।
- डोनाल्ड ट्रंप ने UFC चैंपियन खबीब नूरमगोमेदोव से हाथ मिलाया।
- विदेश मंत्रालय ने ‘हर्ष कुमार जैन’ को फिलीपिंस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने ब्राजील के ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-4 से कड़े मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
- भारत के दिग्गज मुक्केबाज ‘अमित पंघाल’ ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
- मैक्सिकन CF पचुका ने मेजर लीग सॉकर के कोलंबस क्रू को 3-0 से हराकर छठी बार ‘CONCACAF चैंपियस कप’ अपने नाम किया है।
- ‘ताइवान एथलेटिक्स ओपन’ में भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा विश्व रैंकिंग में दस शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
4 जून के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2008 में आज ही के दिन न्यूयार्क की सीनेटर हिलैरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की थी।
- 2008 में 4 जून के दिन ही हरियाणा सरकार ने पारिवारिक पेंशन का लाभ 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी देने की घोषणा की थी।
- 2006 में आज ही के दिन यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
- 2003 में 4 जून के दिन ही डोमीनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुन्दरी एमीलिया वेगा ‘मिस यूनीवर्स’ बनीं थीं।
- 2001 में आज ही के दिन नेपाल में ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह ने अपने भाई और बेटे की मौत के बाद सत्ता संभाली थी।
- 1964 में 4 जून के दिन ही मालदीव ने संविधान का निर्माण किया था।
- 1944 में आज ही के दिन अमेरिकन आर्मी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया था।
यह भी पढ़ें- Today’s News in English: Check out the School Assembly News Headlines for 3 June 2024
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए- सोफोकल्स (Sophocles).
संबंधित ब्लाॅग्स
स्कूल असेंबली के लिए 1 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां | स्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां |
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 June ) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।