स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 August) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 August)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 August) इस प्रकार हैंः
- सरकार ने एकल सरलीकृत पेंशन आवेदन फॉर्म और ई-एचआरएमएस के साथ भविष्य का डिजिटल एकीकरण शुरू किया।
- भारत और सऊदी अरब ने रियाद में सार्वजनिक क्षेत्र की लेखा परीक्षा में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को संबोधित किया।।
- पाकिस्तान के साथ निर्बाध बातचीत का युग समाप्त हो गया है, क्योंकि कार्रवाई के परिणाम सामने आते हैं: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर।
- उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) पर पहली वाणिज्यिक उड़ान अगले साल अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है।
- वित्त मंत्रालय ने कहा है कि समलैंगिक समुदाय के लोगों के लिए संयुक्त बैंक खाता खोलने और समलैंगिक संबंध में किसी व्यक्ति को नामित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त समिति विधेयक पर सुझाव मांगने के लिए नई दिल्ली में बैठक करेगी।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) दिल्ली ने IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर, 2024 से शुरू होंगे।
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) छात्रों के मूल्यांकन में सुधार करेगा और कक्षाओं में CCTV निगरानी शुरू करेगा।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता ने CAT 2024 के उम्मीदवारों को आधिकारिक CAT 2024 पंजीकरण साइट का प्रतिरूपण (impersonating) करने वाली धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों के बारे में चेतावनी जारी की है।
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर- I (CGL) 2024 के संबंध में उत्तरी क्षेत्र के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट sscnr.nic.in पर अपने आवेदन की प्रगति देख सकते हैं।
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 27 अगस्त 2024 को राउंड 3 सीट आवंटन सूची जारी की। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर कट-ऑफ और सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
- भारतीय रेलवे जल्द ही भर्ती कैलेंडर जारी करेगा।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजगीर में खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली स्वदेशी मंकीपॉक्स आरटी-पीसीआर किट लॉन्च की।
- पीयूष गोयल ने बोरीवली स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस-मडगांव उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
- असम विधानसभा ने असम निरसन विधेयक 2024 पारित किया।
- त्रिपुरा सरकार ने अभूतपूर्व बाढ़ के बीच राज्य को प्राकृतिक आपदा क्षेत्र घोषित किया।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारत और चीन ने भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 31वीं बैठक आयोजित की।
- ‘ब्रिंग किड्स बैक यूए’ ने चल रहे संघर्ष के दौरान रूस में हिरासत में लिए गए सभी यूक्रेनी बच्चों को रिहा करने का आग्रह किया।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के महानिदेशक याकोव ब्लिटशटेन से मुलाकात की।
- धुलीखेल नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर बना।
- बांग्लादेश ऊर्जा मंत्रालय ने भारत को गैस आपूर्ति के बारे में अफवाहों को स्पष्ट किया।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- शीतल देवी और राकेश कुमार की भारतीय मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया।
- यूएस ओपन: भारतीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने पुरुष युगल का पहला मैच जीता।
- यूएस ओपन: नोवाक जोकोविच चोटिल होने के कारण लासलो जेरे के रिटायर होने के बाद तीसरे दौर में पहुंचे।
- हॉकी इंडिया ने 11 नवंबर से राजगीर में शुरू होने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की घोषणा की।
- खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘रिटायर्ड स्पोर्ट्सपर्सन एम्पावरमेंट ट्रेनिंग’ (RESET) कार्यक्रम की शुरुआत की।
- पैरालिंपिक खेल 2024 बैडमिंटन: सुकांत कदम, तरुण ढिल्लों, लालिनाकेरे यतिराज ने अपने शुरुआती मैच जीते।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
31 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 1983 में आज ही के दिन भारत के उपग्रह इनसेट-1 बी को अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रसारित किया गया
- 1968 में 31 अगस्त को ही भारत के टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण हुआ था।
- 1962 में आज ही के दिन कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए थे।
- 1959 में 31 अगस्त के दिन ही अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी सैंडी कुफैक्स ने एक नेशनल लीग रिकॉर्ड बनाया था।
- 1957 में आज ही के दिन मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता ली थी।
- 1956 में 31 अगस्त के दिन ही भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी थी।
- 1963 में आज ही के दिन बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता ऋतुपर्णो घोष का जन्म हुआ था।
- 1962 में 31 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ पल्लम राजू का जन्म हुआ था।
- 1940 में आज ही के दिन मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवाजी सावंत का जन्म हुआ था।
- 2003 में आज ही के दिन भारतेन्दु काल के हंसमुख गद्य कहे जाने वाले विजयशंकर मल्ल का निधन हुआ था।
- 2002 में 31 अगस्त के दिन ही संगीतकार फ़रहाद मेहराद ईरानी का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है– हेनरी एल डोहर्टी।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।