Today School Assembly News Headlines (3 June) : स्कूल असेंबली के लिए 3 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 June)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 June) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 June)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 June) इस प्रकार हैंः

  • माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून को समाप्त होने के बाद तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। 
  • चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, भाजपा लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश में सत्ता में लौटी, क्योंकि पार्टी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें जीतीं और बहुमत हासिल किया।
  • रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी मिली, जिसके बाद शहर के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। 
  • आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार असम में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
  • आईसीसी वेस्टइंडीज के घरेलू मैदान पर खेले गए टी20 विश्व कप के पहले मैच में खाली स्टेडियमों पर नाराज।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारतीय वायुसेना भर्ती 2024 : 304 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।
  • KCET परिणाम 2024 घोषित, कर्नाटक KCET परिणाम डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक जारी कर दिया गया।
  • UGC NET 2024 जून सत्र की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मणिपुर बाढ़: असम राइफल्स, आपदा प्रबंधन ने फंसे हुए लोगों को सहायता प्रदान की।
  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 3 दिनों में लू से थोड़ी राहत मिलने की संभावना, दिल्ली में आज बारिश हो सकती है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने देश के 28 जून के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए पंजीकरण कराया है। 
  • भारत ने द्वीप राष्ट्र को मानवीय सहायता के तहत क्यूबा को 90 टन दवा सामग्री भेजी। 
  • चीनी रक्षा मंत्री ने अमेरिका पर ताइवान और फिलीपींस के समर्थन से घर्षण पैदा करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने ब्राजील के ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-4 से कड़े मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 
  • विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल ने दूसरे विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के 51 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के चुआंग लियू को हराकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर श्रुति रघुनाथन के साथ विवाह बंधन में बंध गए। 
  • रियल मैड्रिड ने बोरूसिया डॉर्टमुंड की मार झेलते हुए 15वीं बार चैंपियंस लीग जीत ली
  • भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि कुवैत के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर उनके खिलाड़ियों का करियर बदल सकता है और उन्होंने इसे एक बड़ा खेल बताया। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

3 जून के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1915 में आज ही के दिन ब्रिटिश सरकार ने रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया था।
  • 1918 में 3 जून को ही महात्मा गांधी की अध्यक्षता में इंदौर में ‘हिंदी साहित्य सम्मेलन’ हुआ और उसी में पारित एक प्रस्ताव के आधार पर हिंदी राजभाषा मानी गई थी।
  • 1924 में आज ही के दिन तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का जन्म हुआ था।
  • 1930 में आज ही के दिन भारत में ऐतिहासिक रेल हड़ताल कराने वाले और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म हुआ था।
  • 1947 में 3 जून को ही ब्रिटिश राज में भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान किया था।
  • 1959 में 3 जून को ही सिंगापुर को सेल्फ गवर्निंग स्टेट घोषित किया गया था।
  • 1972 में आज ही के दिन देश के पहले आधुनिक युद्धक पोत नीलगिरी को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जलावतरित किया था।
  • 1974 में आज ही के दिन बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण बल्लभ सहाय का निधन हुआ था।
  • 1999 में आज ही के दिन होवरक्राफ़्ट विमानों के आविष्कारक क्रिसटोफ़र काकरैल का निधन हुआ था।
  • 2005 में 3 जून को ही फ्रांस ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन दोहराया था।
  • 2014 में आज ही के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन हो गया था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा प्राप्त करके ही समाज में सुख-समृद्धि की स्थापना की जा सकती है।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 June ) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*