Today School Assembly News Headlines in Hindi 23 December 2024: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 December) जानेंगे।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 December)
- स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का इतिहास (Today History in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 December)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 December) इस प्रकार हैंः
- 2025 में पहली बार ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे।
- भारत की 2023 वन रिपोर्ट के अनुसार, देश के वन क्षेत्र में 1,445 वर्ग किमी की हुई वृद्धि।
- भारत ने अपने पहले बायो-बिटुमेन राष्ट्रीय राजमार्ग का किया उद्घाटन।
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 का किया वितरण।
- प्रधानमंत्री मोदी: “भारत और कुवैत ने हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है”
- अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अलग वित्तीय दिशा-निर्देशों की मांग की।
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।
- कुवैत ने रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर से किया सम्मानित।
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी शामिल न किए जाने पर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना।
- इसरो ने POEM-4 मिशन के लिए नए प्रयोगों की घोषणा की
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- UGC NET दिसंबर 2024: परीक्षा 3 से 16 जनवरी के बीच, जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र।
- Rajasthan NEET PG 2024: राउंड-2 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 27 दिसंबर तक भरें विकल्प।
- NID DAT Admit Card: डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी, 5 जनवरी को होगी परीक्षा।
- Rozgar Mela: पीएम मोदी ने बांटे 71,000 नियुक्ति पत्र, ओबीसी में 20,901 और एससी में 11,355 नौकरियां।
- GATE Exam: गेट 2025 का विषयवार कार्यक्रम जारी, 1 से 16 फरवरी के बीच होंगी परीक्षाएं; देखें पूरा शेड्यूल।
- UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 42 फीसदी अभ्यर्थी; नकल का एकमात्र मामला सामने आया।
- Delhi: अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस बनेंगे, फंड का इंतजार; अगले वर्ष तक राशि जारी होने की उम्मीद।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- जीएसटी काउंसिल ने व्यवसायों द्वारा उपयोग की गई ईवी कारों की बिक्री पर टैक्स बढ़ाया।
- हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; ठंड और बर्फबारी की संभावना।
- रक्षा मंत्रालय ने एलएंडटी के साथ ₹7,628 करोड़ का समझौता किया, वज्र तोपें होंगी निर्मित।
- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की रिपोर्ट के अनुसार, 2011 के बाद से घरेलू प्रवास में 12% की आई कमी।
- गुजरात में राजनीतिक तनाव, कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप।
- किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल 27वें दिन में, हालत गंभीर।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर पर फिर से नियंत्रण पाने की अपनी योजनाओं को लेकर दी गंभीर चेतावनी।
- भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का अर्थ तटस्थता से नहीं है।
- भारत ने जर्मनी के क्रिसमस बाजार पर हुए हमले की कड़ी निंदा।
- प्रधानमंत्री मोदी: ‘नए कुवैत’ के निर्माण में भारतीय श्रमशक्ति और कौशल का अहम योगदान।
- विदेश मंत्री जयशंकर: “भारत अपने फैसलों पर किसी और का वीटो स्वीकार नहीं करेगा”
- चीनी सेना ने पेंटागन की रिपोर्ट की आलोचना की, कहा “चीन के सैन्य खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया”
- पोप फ्रांसिस ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल युद्धविराम की अपील की।
- गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में 22 लोगों की मौत, पांच बच्चे शामिल।
- ब्रिटेन की प्रीति पटेल ने चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम बताया।
- नाइजीरिया में चैरिटी कार्यक्रम के दौरान भगदड़, मरने वालों की संख्या 32 पहुंची।
यह भी पढ़ें- Current Affairs in Hindi 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ACC महिला टी20 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
- वेस्टर्न इंडिया स्लैम टूर्नामेंट के स्क्वैश फाइनल में अनाहत सिंह का मुकाबला अकांक्षा सलुंखे से होगा।
- आईसीसी चैंपियनशिप: पहले वनडे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर।
- एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर कोयल और नीलम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
- मॉरीशस ओपन: जॉन पैरी ने 14 साल बाद दर्ज की दूसरी यूरोपीय टूर जीत।
- जो रूट की वनडे टीम में वापसी से इंग्लैंड की तैयारी मजबूत।
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा को रवि शास्त्री ने दी आक्रामक खेल की सलाह।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
23 दिसंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2008 में विश्व बैंक ने आज ही के दिन साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर प्रतिबंध लगाया था।
- 2003 में 23 दिसंबर के दिन ही इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया था।
- 2000 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर बदलकर कोलकाता किया गया था।
- 2000 में 23 दिसंबर को ही न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता था।
- 1976 में आज ही के दिन सर शिवसागर रामगुलाम द्वारा मॉरिशस में मिली जुली सरकार का गठन हुआ था।
- 1969 में 23 दिसंबर के दिन ही चांद पर से लाए गए पत्थरों को राजधानी में आयोजित एक प्रदर्शनी में रखा गया था।
- 1968 में आज ही के दिन मौसम संबंधित देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण हुआ था।
- 1954 में 23 दिसंबर के दिन ही बॉस्टन में दो जीवित लोगों के बीच पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ था।
- 1922 में आज ही के दिन बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया था।
- 1921 में 23 दिसंबर के दिन ही विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
“कोई भी जन्म से बुद्धिमान नहीं होता, क्योंकि ज्ञान अपने प्रयासों से ही प्राप्त होता है।” – टी. कृष्णमाचार्य
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 December) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।