TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download: 8 जून तक करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, 9 को है एग्जाम

1 minute read
TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download

TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download 8 जून तक डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड 27 मई को जारी किए जा चुके हैं। यह ग्रुप 4 एग्जाम 9 जून को आयोजित किया जाएगा। NPSC के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जनवरी से 29 फ़रवरी तक चले थे। इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। TNPSC की फुलफॉर्म तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमीशन होती है।

TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
30 जनवरी से 29 फ़रवरी 2024TNPSC ग्रुप 4 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
27 मई से 8 जून 2024TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download
9 जून 2024TNPSC एग्जाम डेट 2024 (ग्रुप 4)
सूचित किया जाएगाTNPSC ग्रुप 4 एग्जाम रिजल्ट

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (3 June) : स्कूल असेंबली के लिए 3 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

TNPSC ग्रुप 4 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TNPSC ग्रुप 4 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित का पालन करें-

  • स्टेप 1: TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “Hall Ticket Download” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, फिर ‘One Time Registration’ चुनें।
  • स्टेप 4: इसके बाद आपको रजिस्टर्ड कंज़्यूमर्स के तहत लॉगिन करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अब इसमें क्लिक करके अपनी डिटेल्स, जैसे एप्लिकेशन आईडी और जन्म तिथि भरें।
  • स्टेप 5: इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी विवरण डिटेल्स वेरीफाई करें। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

TNPSC ग्रुप 4 का एग्जाम पैटर्न

TNPSC ग्रुप 4 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • यह एग्जाम 3 घंटे का होगा।
  • एग्जाम में कुल 300 क्वेश्चन होंगे।
  • क्वालिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को न्यूनतम 90 मार्क्स प्राप्त करने होंगे, मैक्सिमम मार्क्स 300 होंगे।
  • जनरल स्टडीज़ सेक्शन में 75 क्वेश्चन होंगे।
  • एप्टीट्यूड सेक्शन में 25 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे।
सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
पार्ट A: तमिल एलिजिबिलिटी-कम-स्कोरिंग एग्जाम100150
पार्ट B: जनरल स्टडीज़75
एप्टीट्यूड एंड मेन्टल एबिलिटी एग्जाम25
टोटल200300

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 03 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीद है कि TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*