TNPSC Group 1 Exam Date: 13 जुलाई को है एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
TNPSC Group 1 Exam Date

TNPSC की फुलफॉर्म तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमीशन होती है। TNPSC Group 1 Exam Date कल यानि 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के लिए आवेदन 27 अप्रैल तक खुले थे। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। स्टेज 1 में अभी 90 पदों पर यह एग्जाम आयोजित किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

TNPSC Group 1 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए ब्यौरा जारी कर दिया गया है। नीचे इसकी जानकारी दी गई है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट28 मार्च 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट27 अप्रैल 2024
एडमिट कार्ड2 जुलाई
TNPSC Group 1 Exam Date13 जुलाई 2024
प्रीलिम्स आंसर कीसूचित किया जाएगा
प्रीलिम्स रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: RBI Grade B 2024 Exam Date: 18 जुलाई में जारी होगी नोटिफिकेशन, जल्द होगा एग्जाम

TNPSC ग्रुप 1 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TNPSC ग्रुप 1 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://tnpsc.gov.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Hall ticket download” सेक्शन खोजें एयर क्लिक करें।
  • अब “one-time registration and Dashboard” लिंक पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर्ड यूजर सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

TNPSC ग्रुप 1 का एग्जाम पैटर्न

TNPSC ग्रुप 1 का एग्जाम पैटर्न प्री, मेंस और इंटरव्यू के लिए इस प्रकार है:

  • प्रीलिम्स परीक्षा: परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। पेपर में 200 MCQs प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल अंक 300 हैं। 175 प्रश्न जनरल स्टडीज़ से होंगे, और 25 प्रश्न मानसिक योग्यता और योग्यता से होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1.5 अंक दिए जाते हैं। नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • मेंस परीक्षा: परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। यह 100 अंकों की डिस्क्रिप्टिव राइटिंग परीक्षा है। मेंस परीक्षा में 3 जनरल स्टडीज़ पेपर होते हैं। प्रत्येक 250 अंक का है। मेंस में भी प्री की तरह नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • इंटरव्यू: योग्य कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉल प्राप्त होगी। यह 100 अंकों की मौखिक परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें: IELTS Exam Date 2024: 6 जुलाई से शुरू हुए एग्जाम, अब 20 और 27 जुलाई में होंगे

उम्मीद है कि TNPSC Group 1 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*