SSC GD Salary Per Month: जानिए कितनी सैलरी मिलती है SSC GD कांस्टेबल को

1 minute read
SSC GD Salary Per Month

जो उम्मीदवार SSC GD कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें उससे जुड़ी जॉब प्रोफाइल, सैलरी के बारे में पता होना आवश्यक है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको SSC GD salary per month के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

SSC GD Salary Per Month 2023

एक जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन रु. 23,527 रुपये प्रति माह मूल वेतन के साथ 21,700 से रु. 69,100 तक होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। एक जीडी कांस्टेबल को चिकित्सा सुविधाएं, पेंशन योजना, वार्षिक भुगतान वाली छुट्टियाँ और बहुत से भत्ते मिलते हैं। 

SSC GD कांस्टेबल वेतन

जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए वार्षिक पैकेज लगभग 3 लाख से 6 लाख रुपये तक होती है। नीचे हमने टेबल के माध्यम से SSC GD की सैलरी बता रहे हैं:

आयफाइनल सैलरी
मूल वेतनरु. 21,700
परिवहन भत्तारु. 1,224
मकान किराया भत्तारु. 2,538
महंगाई भत्तारु. 434
कुल कमाईरु. 25,896
कटौती- सीजीएचएस, सीजीईजीआईएस, पेंशनरु. 125 + रु. 30 + रु. 2214= रु. 2369
कुल रु. 23,527

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*