SSC GD Result 2024: ssc.gov.in पर रिजल्ट जारी, 3 लाख से अधिक पुरूष कैंडिडेट हुए सफल

1 minute read
SSC GD Result 2024

SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD Result 2024 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 को किया गया था। एसएससी जीडी की प्रोविजनल आंसर की 3 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 तक थी।

SSC GD Result 2024: इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: कैंडिडेट अब SSC GD Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: कैंडिडेट के सामने सिलेक्ट कैंडिडेट की लिस्ट आ जाएगी। कैंडिडेट इसमें आपने रोल नंबर या नाम के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची के अनुसार कुल 3,08,076 पुरुष उम्मीदवार और 38,328 महिला उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया लिए योग्य हैं।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (11 July) : स्कूल असेंबली के लिए 11 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी जीडी के 46617 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 12076 पद बीएसएफ, 13632 पद सीआईएसएफ, 9410 पद सीआरपीएफ, 1926 पद एसएसबी, 6287 पद आईटीबीपी, 2990 पद और 296 पद एसएसएफ के लिए निर्धारित हैं। कैंडिडेट रिक्त पदों की पूरी जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 11 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*