SSC CGL Mains Exam Time Duration: जानिए SSC CGL एग्जाम का टाइम मैनेजमेंट कैसे करें?

1 minute read
SSC CGL Mains Exam Time Duration

SSC 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। SSC CGL की Tier 1 परीक्षा में 4 खंड होते हैं, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं जो कुल 200 अंकों के होते हैं। इस ब्लॉग में हम विषय के अनुसार SSC CGL Mains Exam Time Duration के बारे में जानेंगे।

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • जनरल अवेयरनेस
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन है। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है या उत्तर नहीं दिया जाता है तो कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

SSC CGL Mains Exam Time Duration: Tier 1 एग्जाम पैटर्न

SSC CGL Tier 1 एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

सेक्शन सब्जेक्ट प्रश्न संख्या अधिकत्तम अंक एग्जाम अवधि
    1जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 255060 मिनट (वीएच और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए: 80 मिनट)
2जनरल अवेयरनेस 2550
3क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 2550
4इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन 2550
टोटल 100200

SSC CGL Mains Exam Time Duration: Tier 2 एग्जाम पैटर्न

SSC CGL Tier 2 एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

S. No.पेपर एग्जाम अवधि
1पेपर-I: (कंपल्सरी फॉर ऑल पोस्ट्स)2 घंटे 30 मिनट
2पेपर-II: जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)2 घंटे
3पेपर-III: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर 2 घंटे

इस एग्जाम पैटर्न और एग्जाम की अवधि जानने से आपको यह मदद मिलेगी की आपको एग्जाम का टाइम मैनेजमेंट कैसे करना हैं और किस विषय को कितना समय देना है। इसी के अनुसार आपको अपने एग्जाम की तैयारी भी करनी है और यह भी निर्धारित करना है कि एग्जाम किस भाग के या किस विषय के प्रश्न को कितना समय देना है।

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*