सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ (Sau Sunar Ki Ek Lohar Ki Muhavare Ka Arth) होता है। जब कई लोग मिलकर एक कार्य को नहीं कर पाते परंतु एक व्यक्ति आ कर उस कार्य को कर देता है, तो उसके लिए हम सौ सुनार की एक लोहार मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ क्या है?
सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ (Sau Sunar Ki Ek Lohar Ki Muhavare Ka Arth) होता है- निर्बल की कई प्रयासों के मुकाबले बलवान का एक प्रयास काफी होता है आदि।
सौ सुनार की एक लोहार की पर व्याख्या
इस मुहावरे में “सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ ” जितने रन पाकिस्तान की पूरी टीम ने बनाए, उतने रन तो सिर्फ सचिन ने 10 ओवर में ही बना दिया। इसे कहते हैं सौ सुनार की एक लोहार की
सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का वाक्य प्रयोग
सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- 100 कौरवों पर 5 पांडव की भारी पड़ गये । इसी को कहा गया है सौ सुनार की एक लोहार की।
- किसी कार्य को अनुभव हीन व्यक्ति करता है तो उसको समय लगता है, परंतु अनुभव रखने वाला व्यक्ति उसी कार्य को जल्दी और बेहतर कर देता है। इसे ही कहते हैं सौ सुनार की एक लोहार की
- जो व्यक्ति बिजनेस करता है उसके लिए उसे चलाना बेहद मुश्किल होता है वही एक अनुभवी बिजनेसमैन कई बिजनेस को एक साथ चला लेता है, इसे कहते हैं सौ सुनार की एक लोहार की
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ (Sau Sunar Ki Ek Lohar Ki Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।