30+ Social Media Quotes in Hindi: बेस्ट सोशल मीडिया कोट्स

1 minute read
social media quotes in hindi

हर साल 30 जून के दिन वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया जाता है। आज के समय लगभग सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। भारत की 138 करोड़ जनसँख्या में से 43.1% लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लगभग सभी व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसी एप्प्स का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया की पहुँच हर घर तक है। सभी आयु वर्ग के लोग इससे जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया डे सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में और इसके ग्लोबल कम्युनिकेशन में योगदान को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है। सोशल मीडिया डे के अवसर पर आईये जानते हैं कि सोशल मीडिया डे की शुरुआत कैसे हुई और साथ ही कुछ social media quotes in hindi. 

यह भी देखें – सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

सोशल मीडिया डे की शुरुआत कैसे हुई?

सोशल मीडिया डे सबसे पहले 30 जून 2010 में मनाया गया था। तब से लेकर आज तक इसे हर साल 30 जून को मनाया जाता है। सोशल मीडिया डे की शुरुआत मैशेबल (Mashable) द्वारा की गई थी। यह एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट है। उस समय सोशल मीडिया इतनी पॉपुलर नहीं थी और इसका प्रभाव लोगों पर ज्यादा नहीं था। सोशल मीडिया डे पूरी दुनिया के कम्युनिकेशन सिस्टम को सम्मान देता है। यह दिन #SMDay के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार, अनुभव, social media quotes in hindi आदि साझा करते हैं। 

सेलेब्रिटीज़ द्वारा Social Media Quotes in Hindi

आईये देखते हैं कुछ फेमस social media quotes in hindi जो सेलेब्रिटीज़ द्वारा कहे गए हैं। 

social media quotes in hindi

सोशल मीडिया सामाजिक बाधाओं को कम कर रहा है। यह लोगों को मानवीय मूल्यों की मजबूती के आधार पर जोड़ता है, पहचान के आधार पर नहीं। – नरेंद्र मोदी 

social media quotes in hindi

सोशल मीडिया मेरी सफलता का बहुत बड़ा मंच रहा है। लेकिन यह यक विषैली जगह भी हो सकती है। – रूपी कौर 

social media quotes in hindi

सोशल मीडिया कुछ मायनों में बहुत अच्छा है – यदि हम सकारात्मक संदेशों का प्रसार करने में सक्षम है। – सेथ रोलिंस 

social media quotes in hindi

सोशल मीडिया सकारात्मक चीजों के साथ नकारात्मकता भी लाती है। – मिली बॉबी ब्राउन 

सोशल मीडिया पर आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अच्छी सलाह यह है कि वह वास्तविक और अपरिवर्तनीय बना रहें। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे बने रहेंगे, जो कि आप है तो लोग आपसे अधिक जुडेंगे। – लेले पोंस 

सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बहुत सारे लोगों तक पहुँच सकते है। लेकिन यह सोशल मीडिया की सबसे बुरी बात भी है। – फ्रैंकी ग्रांडे 

social media quotes in hindi

सोशल मीडिया व्यक्ति को अपना जीवन साझा करने के लिए एक परिवार देता है। – सोनू निगम 

निरंतरता और निरंतर जुड़ाव ही सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण बिन्दु है।

सोशल मीडिया की सबसे बड़ी बात यह थी कि यह कैसे बेजुबान लोगों की आवाज बनी। – जॉन रॉनसन 

“सोशल मीडिया बी2बी कंपनी के पोषण कार्यक्रमों को संवादात्मक विस्तार प्रदान कर सकता है। सोशल मीडिया हमें अपने संचार को मानवीय बनाने और अपनी कंपनियों को अधिक पहुंच योग्य बनाने का अवसर देता है।” – एरदेठ एल्बी 

“सोशल मीडिया कोई मीडिया नहीं है। यह बात सुनने, संलग्न होने और रिश्ते बनाने की कुंजी है।” – डेविड एल्स्टन 

“हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ “अटेंशन” नई मुद्रा है। जो लोग स्वयं को यथासंभव अधिक से अधिक चैनलों में सम्मिलित करते हैं, वे सबसे अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए तैयार दिखते हैं। ” – पीट कैशमोर 

“सोशल नेटवर्क वेब साइटों के बारे में नहीं हैं। वे अनुभवों के बारे में हैं।” – माइक दीलोरेंजो 

“सोशल मीडिया की ख़ूबसूरती यह है कि यह आपकी कंपनी की खामियों को उजागर करेगा; मुख्य प्रश्न यह है कि आप इन खामियों को कितनी जल्दी दूर करते हैं।” – एरिक क्वालमैन 

“आप वही हैं जो आप ट्वीट करते हैं।” – एलेक्स ट्यू 

Social Media Quotes in Hindi

social media quotes in hindi

“सही तरीके से उपयोग किया जाए तो सोशल मीडिया हम सभी के लिए वरदान ही है।”

social media quotes in hindi

“सोशल मीडिया समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

“सूचना का भण्डार है 
सोशल मीडिया चमत्कार है”

social media quotes in hindi

“एक- दूसरे की मदद करते चलें 
सोशल मीडिया से जुड़ते रहे”

“सोशल मीडिया ने आम आदमी को आवाज़ दी है।”

“सोशल मीडिया की ताकत यह है कि यह आवश्यक बदलाव के लिए बाध्य करता है।”

“सोशल मीडिया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसने बेजुबान लोगों को आवाज दी।”

Quotes on Social Media in Hindi: सेलेब्रिट्रीज़ द्वारा दिए गए सोशल मीडिया पर कोट्स

मेरे विचार में सोशल मीडिया पर एक हद तक कानूनी नियंत्रण होना चाहिए क्यों कि यह जनहित को नकारात्मक रुप से प्रवाभित कर रहा है। – इलोन मस्क

“पारदर्शिता सोशल मीडिया से निकला सबसे विघटनकारी और दूरगामी नवाचार हो सकता है।”

“जैसे-जैसे अधिक लोग भविष्य की कहानी बताने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेंगे, अधिक लोगों की इच्छाएँ और ज़रूरतें प्रतिबिंबित होंगी।”

“आजकल, सोशल मीडिया कुछ खोजने के लिए सबसे आसान जगह है।”

“सोशल मीडिया हमें हमारी हर चीज की सराहना करने के बजाय, हमारे जीवन की तुलना करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हर कोई हमेशा उदास क्यों रहता है।” – बिल मरे

“हम अपने जीवन का सच्चाई से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। – “सैंड्रा बुलौक

यह था social media quotes in hindi पर हमारा आर्टिकल। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*