RBSE 12th Result 2023 : साइंस और काॅमर्स में इन जिलों के स्टूडेंट्स ने किया टाॅप, जानिये कैसा रहा इस बार का रिजल्ट

1 minute read
RBSE 12th Result

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं काॅमर्स का रिजल्ट 96.60 प्रतिशत और साइंस का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत रहा। इस बार का रिजल्ट बीते साल से कम रहा है। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है, क्योंकि साइंस और काॅमर्स में लड़कियों ने ही मारी बाजी है। साइंस में डूंगरपुर और कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले के स्टूडेंट्स ने प्रदेश में टॉप कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। 

RBSE 12th Result 2023 : 12वीं साइंस और काॅमर्स में इन होनहारों ने लहराया परचम

स्टूडेंट का नामजिले का नामस्ट्रीमपासिंग प्रतिशत
आकाश चौधरीसीकरसाइंस99
मिनल पटेलकोटासाइंस93.40
आशीष नुनियाझुंझुनू साइंस92.40
नितेश कुमाररामगंजमंडी साइंस90.60
जाग्रती नारंगकोटा साइंस89
मंयक गुप्ताकोटाकाॅमर्स75
दिलखुश कोचरकोटासाइंस73.20

RBSE 12th Result 2023 : 2022 की तुलना में इस बार कम रहा कोटा का रिजल्ट

स्टूडेंट्स की बेहतर तैयारी के लिए कोटा ने अलग पहचान बनाई है। कोचिंग हब से मशहूर कोटा जिला इस बार राजस्थान की ओर से जारी 12वीं साइंस और काॅमर्स के रिजल्ट में पिछड़ गया है। कोटा में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 93.81 प्रतिशत रहा है, जबकि पूरे प्रदेश का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत है। इस तरह कोटा का रिजल्ट 1.8 प्रतिशत कम है। काॅमर्स स्ट्रीम में कोटा का रिजल्ट 96.32 प्रतिशत रहा और प्रदेश में इसका प्रतिशत 96.60 है। साइंस का पिछले साल से 2.75 प्रतिशत और काॅमर्स का रिजल्ट 1.15 प्रतिशत रहा है। 

9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुईं थीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं में साइंस और काॅमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुईं थीं और 16 मार्च से 11 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक किया गया था।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*