रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Raub mitti mein milna muhavare ka arth) ‘प्रभाव खत्म होना’ होता है। जब किसी शक्तिशाली व्यक्ति का प्रभाव बिल्कुल समाप्त हो जाता है तब रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थ’ (Raub mitti mein milna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Raub mitti mein milna muhavare ka arth) ‘प्रभाव खत्म होना’ होता है।
रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- अखाड़े में हार के बाद पहलवान को रौब मिट्टी में मिल गया।
- जब रोहन क्रिकेट मैच में बड़े अंतर से हारा तो उसका रौब मिट्टी में मिल गया।
- व्यापार में लगातार हानि होने के कारण राजेश का रौब मिट्टी में मिल गया।
- रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर अधिकारी का रौब मिट्टी में मिल गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, रौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थ (Raub mitti mein milna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।