PGT Full Form in Hindi : पीजीटी की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
PGT Full Form in Hindi

PGT Full Form in Hindi पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher) होता है। इसे हिंदी में स्नातकोत्तर शिक्षक कहते हैं। यह परीक्षा वे स्टूडेंट्स देते हैं जो टीचिंग लाइन में अपना करियर बनना चाहते हैं। पीजीटी (PGT) करने के बाद आप किसी भी सरकारी व निजी स्कूल में निकले शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेने वाले अभ्यर्थी दे सकते हैं।  

PGT Full Form in Hindi

PGT Full Form in Hindiपोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher) 

PGT क्या है?

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) यानि सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल टीचर है। PGT के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी। एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री लेनी होगी। आप PGT की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और पास करने पर पीजीटी टीचर बन सकते हैं। इसके बाद आपको निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। पीजीटी के बाद कैंडिडेट्स 12वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।

संबंधित आर्टिकल

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
ESIC फुल फॉर्मMRI फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म

उम्मीद है, PGT Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*