PFH जर्मन यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के हित के लिए INR ढ़ाई करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की

1 minute read
PFH german university ne bhartiya students ke liye nikaali INR 2.50 crore ki scholarship

PFH जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस ने मास्टर प्रोग्राम में भारतीय छात्रों के लाभ के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। PFH ने भारतीय छात्रों के लिए लगभग INR 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप बांटी है। 50 भारतीय छात्रों को 20% स्कॉलरशिप, 10 छात्रों को 30% और दो छात्रों को ट्यूशन फीस पर 50% स्कॉलरशिप मिलेगी।

MS इन जनरल मैनेजमेंट, UX/UI, लाइटवेट इंजीनियरिंग एंड कंपोजिट्स, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, न्यू मोबिलिटी – माइक्रो मोबिलिटी और डिजिटलाइजेशन एंड ऑटोमेशन में प्रवेश खुले हैं।

स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए, छात्रों को अपनी बैचलर की डिग्री, फ्लुंट कम्युनिकेशन स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स में 60% अंक होने चाहिए। इसके लिए GRE या GMAT स्कोर की आवश्यकता नहीं है। यूनिवर्सिटी स्क्रीन आवेदकों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा और वीडियो कॉल इंटरव्यू आयोजित करेगा।

PFH में 100 से अधिक स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं और चयनित छात्र उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2023 है।

इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*