‘पैरों तले कुचलना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ

पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth) किसी को पूरी तरह से हरा देना या उसे नीचा दिखाना या नष्ट कर देना या दबा देना होता है। जब एक व्यक्ति अपनी शक्ति, अधिकार या वर्चस्व से दूसरे व्यक्ति को नीचे दिखाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ क्या है?

पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth) किसी को पूरी तरह से हरा देना या उसे नीचा दिखाना या नष्ट कर देना या दबा देना होता है।

पैरों तले कुचलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

पैरों तले कुचलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-

  • अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से पैरों तले कुचलना मुहावरे अर्थ पूछा। 
  • अपने विरोधियों को पैर तले कुचलकर उसने राजनीति में अपनी धाक जमाई।
  • गरीबों की आवाज को हमेशा अमीरों ने पैरों तले कुचलने की कोशिश की है।
  • उस निर्दयी राजा ने बगावत करने वालों को पैरों तले कुचल दिया।
  • सत्ता के लालच में उसने अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को पैरों तले कुचल दिया।

संबंधित आर्टिकल

लोहे लेना मुहावरे का अर्थमुख पर कालिख पोतना मुहावरे का अर्थरंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ
वचन देना मुहावरे का अर्थमुख बनाना मुहावरे का अर्थरंग में रंगना मुहावरे का अर्थ
वश में करना मुहावरे का अर्थमुख में लगम न होना मुहावरे का अर्थरंग लाना मुहावरे का अर्थ
वाह वाह करना मुहावरे का अर्थमुछों पर ताव देना मुहावरे का अर्थरंगसा यार होना मुहावरे का अर्थ
विघ्न डालना मुहावरे का अर्थमुट्ठी गरम करना मुहावरे का अर्थरंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ
विचलित करना मुहावरे का अर्थमुरिद होना मुहावरे का अर्थरफ़ू-चक्कर होना मुहावरे का अर्थ
विपत्ति मोल लेना मुहावरे का अर्थमुसीबत के समय उपाय खोजना मुहावरे का अर्थरस्सी जल गई पर बल नहीं गया मुहावरे का अर्थ
विश्वासघात करना मुहावरे का अर्थमुस्कान लुप्त होना मुहावरे का अर्थरहस्य खोलना मुहावरे का अर्थ
विष उगलना मुहावरे का अर्थमुँह उतरना मुहावरे का अर्थराई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थ
विस्मित होना मुहावरे का अर्थमुंह का निवाला होना मुहावरे का अर्थरात काली करना मुहावरे का अर्थ
शंखनाद करना मुहावरे का अर्थमुंह काला करना मुहावरे का अर्थरात तड़पना मुहावरे का अर्थ
शर्मिंदा होना मुहावरे का अर्थमुंह की खाना मुहावरे का अर्थरात दिन एक करना मुहावरे का अर्थ
शहर की दाई मुहावरे का अर्थमुँह के बल गिरना मुहावरे का अर्थरात दिन का रोना मुहावरे का अर्थ
शाबाशी देना मुहावरे का अर्थमुंह खराब करना मुहावरे का अर्थरात लगाना मुहावरे का अर्थ
शिकार होना मुहावरे का अर्थमुंह खोलना मुहावरे का अर्थरास्ता देखना मुहावरे का अर्थ
शिगूफ़ा खिलाना मुहावरे का अर्थमुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थरास्ता नापना मुहावरे का अर्थ
शेखी बघारना मुहावरे का अर्थमुँह पकड़ना मुहावरे का अर्थराह देखना मुहावरे का अर्थ
शेर की सवारी करना मुहावरे का अर्थमुँह फेराना मुहावरे का अर्थराह न सूझना मुहावरे का अर्थ
शैतान के कान काटना मुहावरे का अर्थमुँह बिगाड़ना मुहावरे का अर्थरुआंसा होना मुहावरे का अर्थ
शैतान सवार होना मुहावरे का अर्थमुँह माँगा मुहावरे का अर्थरुपया ठिकरी करना मुहावरे का अर्थ
शोर मचाना मुहावरे का अर्थमुँह में खून लगना मुहावरे का अर्थरुपया पानी की तरह बहाना मुहावरे का अर्थ
श्वान निद्रा मुहावरे का अर्थमुंह में ठेंपि देना मुहावरे का अर्थरौंगटे खड़े होना मुहावरे का अर्थ
सकते में आना मुहावरे का अर्थमुँह में पानी आना मुहावरे का अर्थरौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थ
सकपकाना मुहावरे का अर्थमुँह लटकाना मुहावरे का अर्थलकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थ
सड़क छन्ना मुहावरे का अर्थमुँह से दूध टपकना मुहावरे का अर्थलकीर पीटना मुहावरे का अर्थ
सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थमुहर लग जाना मुहावरे का अर्थलंगर लंगोट कसना मुहावरे का अर्थ
सन्नाटा फैलना मुहावरे का अर्थमूँग की दाल खाने वाला मुहावरे का अर्थलज्जित होना मुहावरे का अर्थ
सन्नाटे में आ जाना मुहावरे का अर्थमेहनत पर पानी फिर जाना मुहावरे का अर्थलल्लो-चप्पो करना मुहावरे का अर्थ
सपना पूरा होना मुहावरे का अर्थमैदा में उतरना मुहावरे का अर्थलश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का अर्थ
सफेद हाथी बांधना मुहावरे का अर्थमैदान छोड़ कर भागना मुहावरे का अर्थलहर को ऊपर से उतार देना मुहावरे का अर्थ
सब कुछ लुटा देना मुहावरे का अर्थमैदान में डटे रहना मुहावरे का अर्थलहू में उबाल आना मुहावरे का अर्थ
सब धन बैस पासेरी मुहावरे का अर्थमौके का फायदा उठाना मुहावरे का अर्थलहू लुहान होना मुहावरे का अर्थ
सबकी मति भ्रष्ट होना मुहावरे का अर्थमौत के मुँह में जाना मुहावरे का अर्थलहू सूखना मुहावरे का अर्थ
सब्ज बाग दिखाना मुहावरे का अर्थमौत को धोखा देना मुहावरे का अर्थलाचार होना मुहावरे का अर्थ
समां बांधना मुहावरे का अर्थमौत सिर पर होना मुहावरे का अर्थलांछन लगाना मुहावरे का अर्थ
समुद्र मंथन करना मुहावरे का अर्थम्याऊं का ठौर मुहावरे का अर्थलाज से गढ़ना मुहावरे का अर्थ
सर आंखों पर रखना मुहावरे का अर्थयथा नाम तथा गुण मुहावरे का अर्थलार टपकना मुहावरे का अर्थ
सर उठाना मुहावरे का अर्थयह मुँह और मसूर की दाल मुहावरे का अर्थलाल पीला होना मुहावरे का अर्थ
सर ऊँचा होना मुहावरे का अर्थयाचना करना मुहावरे का अर्थलालच में पड़ना मुहावरे का अर्थ
सर खपाना मुहावरे का अर्थयुक्ति सफल होना मुहावरे का अर्थलाले पड़ना करना मुहावरे का अर्थ
सर न झुकाना मुहावरे का अर्थयुद्ध में मृत्यु पाना मुहावरे का अर्थलाशों पर से गुजरना मुहावरे का अर्थ
सर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थरक्त उबाल पड़ना मुहावरे का अर्थलीक पर चलना मुहावरे का अर्थ
सर पर चढ़ना मुहावरे का अर्थरंग उड़ना मुहावरे का अर्थलुटिया डूबना मुहावरे का अर्थ
सर पर हाथ होना मुहावरे का अर्थरंग उतरना मुहावरे का अर्थलुप्त होना मुहावरे का अर्थ
सर मढ़ना मुहावरे का अर्थरंग जमाना मुहावरे का अर्थलूट जाना मुहावरे का अर्थ
सर शर्म से झुक जाना मुहावरे का अर्थरंग जाना मुहावरे का अर्थलेने के देने पड़ना मुहावरे का अर्थ
सर से पानी गुजरना मुहावरे का अर्थरंग दिखाना मुहावरे का अर्थलोट-पोट होना मुहावरे का अर्थ
सहज पके सो मीठा होए मुहावरे का अर्थरंग फीका पड़ जाना मुहावरे का अर्थलोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ
सहम जाना मुहावरे का अर्थरंग बदलना मुहावरे का अर्थलोहे मानना मुहावरे का अर्थ
साए से भागना मुहावरे का अर्थरंग में भंग डालना मुहावरे का अर्थलोहे लगाना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth)  के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*