पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth) किसी को पूरी तरह से हरा देना या उसे नीचा दिखाना या नष्ट कर देना या दबा देना होता है। जब एक व्यक्ति अपनी शक्ति, अधिकार या वर्चस्व से दूसरे व्यक्ति को नीचे दिखाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth) किसी को पूरी तरह से हरा देना या उसे नीचा दिखाना या नष्ट कर देना या दबा देना होता है।
पैरों तले कुचलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
पैरों तले कुचलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से पैरों तले कुचलना मुहावरे अर्थ पूछा।
- अपने विरोधियों को पैर तले कुचलकर उसने राजनीति में अपनी धाक जमाई।
- गरीबों की आवाज को हमेशा अमीरों ने पैरों तले कुचलने की कोशिश की है।
- उस निर्दयी राजा ने बगावत करने वालों को पैरों तले कुचल दिया।
- सत्ता के लालच में उसने अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को पैरों तले कुचल दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको पैरों तले कुचलना मुहावरे का अर्थ (Pairon Tale Kuchalna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।