पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ (Paheli Bujhana Muhavare Ka Arth) होता है अपने मतलब को घुमा फिराकर कहना, तो उसके लिए पहेली बुझाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप पहेली बुझाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ (Paheli Bujhana Muhavare Ka Arth) होता है अपने मतलब को घुमा फिराकर कहना।
पहेली बुझाना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ” है की अपने मतलब को घुमा फिराकर कहना। किसी अभिप्राय को ऐसी शब्दावली में कहना कि सुननेवाले को उसके समझने में बहुत हैरान होना पडे़। इस मुहावरे का प्रयोग व्यक्ति तब करता है जब वह अपनी बात को किसी डर की वजह से सीधे किसी से कह नहीं पता।
पहेली बुझाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
पहेली बुझाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- सुरेश की तो आदत ही पहेली बूझाने की पड़ गई है, सीधी बात कभी उसके मुँह से निकलती ही नहीं।
- कल सुमन को घूमने जाना है, इसलिए वह अपने घर वालों को मनाने के लिए पहेली बुझा रही है।
- राकेश से कुछ भी पूछो तो वह बस पहेली बुझाने लगता है।
- मोहित से कांच का ग्लास टूट गया, जिसको लेकर वह अपनी मम्मी के सामने पहेली बुझा रहा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ (Paheli Bujhana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।