Padmasan Mein Kaun Sa Samas Hai – जानिए पद्मासन में कौन सा समास है?

1 minute read
Padmasan Mein Kaun Sa Samas Hai (1)

क्या आप सोच रहे हैं Padmasan Mein Kaun Sa Samas Hai? तो आपको बता दें कि पद्मासन में बहुव्रीहि समास होता है। यह जानने से पहले कि बहुव्रीहि समास क्या होता है, यह जानते हैं कि समास किसे कहते हैं? अलग अर्थ रखने वाले दो शब्दों या पदों (पूर्वपद तथा उत्तरपद) के मेल से बना तीसरा नया शब्द या पद समास या समस्त पद कहलाता है। पद्मासन में कौन सा समास है तो आप जान गए हैं, अब इस ब्लॉग में जानेंगे पद्मासन का समास विग्रह, बहुव्रीहि समास क्या होता है और साथ ही बहुव्रीहि समास के कुछ अन्य उदाहरण। 

Padmasan Mein Kaun Sa Samas Hai?

पद्मासन में बहुव्रीहि समास होता है और इसका अर्थ पद्म है आसन जिसका होता है।

बहुव्रीहि समास क्या होता है?

बहुव्रीहि समास में न तो पूर्वपद प्रधान होता है और न ही उत्तरपद। बल्कि इसके दोनों पद परस्पर मिलकर किसी तीसरे बाहरी पद के बारे में कुछ कहते हैं और यह तीसरा पद ही ‘प्रधान’ हाता है। उदाहरण के लिए, त्रिलोचन यह शब्द ‘त्रि’ तथा ‘लोचन’ दो पदों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है-तीन नेत्र। यदि इसका विग्रह किया जाए -तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात महादेव तो यह उदाहरण बहुव्रीहि समास का होगा, क्योंकि इस विग्रह में ‘त्रि’ तथा ‘लोचन’ दोनों पद मिलकर तीसरे पद ‘महादेव’ की विशेषता बता रहे हैं। यहां हम कुछ उदाहरण जानेंगेः

समस्तपदविग्रहप्रधान पद
अंशुमालीअंशु (किरणें) हैं मालाएँ जिसकीसूर्य
चारपाईचार हैं पाए जिसकेपलंग
तिरंगातीन रंग हैं जिसकेभारतीय राष्ट्रध्वज
विषधरविष को धारण किया है जिसनेशिव
षडाननषट् (छह) हैं आनन (मुख) जिसकेकार्तिकेय
चक्रधरचक्र धारण किया है जिसनेविष्णु
गजाननगज के समान आनन है जिसकागणेश
घनश्यामघन के समान श्याम (काले) हैं जोकृष्ण
मेघनादमेघ के समान करता है नाद जोरावण-पुत्र इंद्रजीत
विषधरविष को धारण करता है जोसर्प
चतुराननविष को धारण करता है जोब्रह्मा
गिरिधरगिरि को धारण किया है जिसनेश्री कृष्ण
सुलोचनासुंदर लोचन हैं जिसकेविशेष स्त्री।

पद्मासन शब्द का समास विग्रह

पद्मासन दो शब्दों का जोड़ है और इस शब्द का समास विग्रह होता है- पद्म है आसन जिसका यानि लक्ष्मी जी। 

संबंधित ब्लाॅग्स

जानिए त्रिफला में कौनसा समास है?जानिए चौराहा में कौनसा समास है?
जानिए तिरंगा में कौनसा समास है?जानिए पंचवटी में कौनसा समास है?
जानिए पीताम्बर में कौनसा समास है?जानिये यथाशक्ति में कौन सा समास है?
जानिए गौशाला में कौन सा समास है?जानिए आनंद में कौन सा समास है?
जानिए परमानंद में कौन सा समास है?जानिए त्रिभुवन में कौन सा समास है?
जानिए नरोत्तम में कौन सा समास है?जानिए दोपहर में कौन सा समास है?
जानिए प्रधानमंत्री में कौन सा समास है?जानिए चंद्रमौली में कौन सा समास है?
जानिए जितेंद्र में कौन सा समास है?जानिए मतदाता में कौन सा समास है?
जानिए हिमालय में कौन सा समास है?जानिए बैलगाड़ी में कौन सा समास है?
जानिए गगनचुंबी में कौन सा समास है?जानिए पुरुषोत्तम में कौन सा समास है?
जानिए पंचरत्न में कौन सा समास है?जानिए सद्गति में कौन सा समास है?
जानिए रामानुज में कौन सा समास है?जानिए पंचतंत्र में कौन सा समास है?

उम्मीद है कि Padmasan Mein Kaun Sa Samas Hai आपको समझ आया होगा। यदि आप समास के अन्य प्रश्नों से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*