ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 2024-25 बैच के लिए 2,000 से अधिक स्काॅलरशिप्स देने की घोषणा की

1 minute read
OP Jindal Global University ne 2024-25 academic Year ke liye 2000 scholarships announce ki hain

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए योग्य छात्रों को 2 हजार से अधिक स्काॅलरशिप्स देने की घोषणा की है। यह पहल युवा प्रतिभाओं को हाई क्वालिटी एजुकेशन तक पहुंचाने के लिए है। 

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि 2024-25 के बैच के लिए 2,000 से अधिक स्काॅलरशिप्स देने का निर्णय 2024 में मनाई जाने वाली JGU की 15वीं वर्षगांठ के विशेष अवसर को मनाने के लिए है। यह 2024 में JGU एडमिशन लेने वाले 60 प्रतिशत से अधिक नए स्टूडेंट्स को सशक्त बनाएगा। 

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के (फाउंडर) कुलपति, प्रोफेसर डॉ. सी. राज कुमार ने कहा कि हमें 2024 में अपने आने वाले छात्रों को 2,000 से अधिक स्काॅलरशिप्स देने की इस पहल की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। प्रोफेसर (डॉ.) उपासना महंत, डीन (एडमिशन और आउटरीच), JGU ने कहा कि 2024 में 2,000 से अधिक स्काॅलरशिप्स की पहुंच, हमारा दृढ़ विश्वास और प्रगति का स्रोत है। 

स्काॅलरशिप के लिए ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

यूनिवर्सिटी ट्रांस्पैरेंट और हाॅलिस्टिक प्रवेश प्रक्रिया का पालन करते हुए Merit-Cum-Means के आधार पर स्काॅलरशिप प्रदान करेगी। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में वार्षिक पारिवारिक आय, लाॅस्ट क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन स्कोर, JSAT (Jindal Scholastic Aptitude Test) या कोई अन्य एग्जाम रिजल्ट या फिर इंटरव्यू स्कोर शामिल है।

OP Jindal Global University ne 2024-25 academic Year ke liye 2000 scholarships announce ki hain

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बारे में

2009 में स्थापित, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इसे भारत में नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी का दर्जा भी दिया गया है। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी छात्रों को तेजी से विकसित हो रही दुनिया के लिए तैयार करती है। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर भी देती है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*