NTA PhD Entrance Exam 2023: जानें एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड एवं रिजल्ट डेट की डिटेल्स

1 minute read
NTA PhD Entrance Exam 2023

NTA PhD Entrance Exam 2023 के लिए डेट जारी हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स की परीक्षा की डेट्स को लेकर प्रतीक्षा अब खत्म हो गई है। एडमिट कार्ड एग्जाम के 3-4 दिन पहले NTA की ओर से जारी कर दिया जाएगा। NTA की ऑफिशियल साइट से कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड phd-entrance.samarth.ac.in विजिट कर सकते हैं।

यह एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमें जिसमें सब्जेक्ट-स्पेसिफाइड पेपर में 100 MCQs होंगे। हर सही उत्तर पर 4 मार्क्स और गलत उत्तर देने पर 1 मार्क्स काटा जाएगा।

NTA PhD एग्जाम की सम्पूर्ण टाइमलाइन

एप्लिकेशन फॉर्म शुरू होने की डेट9 अगस्त 2023
एप्लिकेशन फॉर्म बंद होने की डेट22 सितंबर 2023 
एप्लिकेशन फीस भरने की लास्ट डेट22 सितंबर 2023
करेक्शन विंडो शुरू होने की डेट23 सितंबर 2023
करेक्शन शुरू होने की डेट24 सितंबर 2023
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेटएग्जाम से 3-4 दिन
NTA PhD एंट्रेंस टेस्ट डेट26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023
रिजल्ट डेटजल्द घोषणा की जाएगी
ऑफिशियल वेबसाइटphd-entrance.samarth.ac.in

NTA PhD Entrance Exam 2023 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NTA PhD Entrance Exam 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट – phd-entrance.samarth.ac.in विजिट करें।
  • ‘NTA PhD Entrance Exam Admit Card’ टैब लिंक को खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज भरके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • आगे के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी ले लें।

PhD एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने के लिए टिप्स

NTA PhD Entrance Exam 2023 की तैयारी करने के लिए टिप्स नीचे दी गई हैं-

  • अभी से करें तैयारी: NTA PhD प्रवेश परीक्षा 2023 में बढ़िया स्कोर और रैंकिंग हासिल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी आवश्यक है।
  • सिलेबस PDF डाउनलोड करें: NTA PhD प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2023 PDF डाउनलोड करके शुरुआत करें। इसके लिए आपको एक रोडमैप बनाने की आवश्यकता है।
  • मुख्य पुस्तकों से करें पढ़ाई: सबसे मुझी पुस्तकों की पहचान करें जो NTA PhD प्रवेश परीक्षा सिलेबस के अनुरूप हों। यह आपकी तैयारी को और पुख्ता कर देंगे।
  • स्ट्रक्चर के अनुसार पढ़ें: PhD प्रवेश परीक्षा सिलेबस में उल्लिखित विषयों को कवर करने के लिए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करें।
  • पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर्स से करें तैयारी: PhD प्रवेश परीक्षा के पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर्स को हल करना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आप एग्जाम के पैटर्न से परिचित हो जाएंगे।
  • मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर: NTA PhD प्रवेश परीक्षा के सैंपल पेपर पर काम करके और फ्री मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी को पुख्ता करें।
  • ओवरॉल तैयारी: ऊपर दिए पॉइंट्स का सावधानीपूर्वक पालन करके, आप आत्मविश्वास से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी प्रवेश परीक्षा का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार होंगे।

NTA PhD Entrance Exam 2023 की तरह अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*