Neet UG 2024 Application Form Date: 05 मई को होगी परीक्षा, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन 

1 minute read
Neet UG 2024 Application Form Date

Neet UG 2024 Application Form Date: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS व अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) द्वारा 05 मई 2024 (रविवार) को NEET UG परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि NTA के तय शेडूअल के मुताबिक कैंडिडेट्स NEET UG के लिए मार्च 2024 से आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं एप्लीकेशन विंडो ओपेन होने के बाद कैंडिडेट्स NEET UG की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकेंगे। आइए जानते हैं Neet UG 2024 Application Form Date से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी। 

परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 
एग्जामिनेशन कंडक्टिंग अथॉरिटी  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 
एलिजिबिलिटी 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय 
परीक्षा का मोड ऑफलाइन 
न्यूनतम आयु 17 वर्ष 
NEET के माध्यम से होने वाले एडमिशन MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS, Nursing
ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in

मार्च 2024 से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू 

NEET UG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2024 से शुरू की जाएगी जो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेगी। वहीं NEET UG में सफल होने वाले कैंडिडेट्स MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc जैसे टॉप कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

720 अंकों की होगी नीट परीक्षा 

NEET UG परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है, जिनमें केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषय शामिल हैं। केमिस्ट्री और फिजिक्स के पेपर में से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके अनुसार दोनों पेपर 180-180 अंकों के होंगे। वहीं बायोलॉजी विषय में से 360 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बॉटनी विषय से 45 और जूलॉजी विषय से 45 प्रश्न रहेंगे। 

NEET UG परीक्षा 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी जिसमें कैंडिडेट्स को 720 अंकों वाले 180 प्रश्नों को हल करना होगा। कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही NEET में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। बता दें कि प्रत्येक सही सवाल पर कैंडिडेट को 4 अंक दिए जाएंगे वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। ध्यान दें कि अनुत्तरित सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 

ये है हेल्पलाइन नंबर 

Neet UG 2024 Application Form Date या परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए आप NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। 

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*