Without NEET Medical Courses in Hindi: NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट

4 minute read
Without NEET Medical Courses in Hindi (1)

Without NEET Medical Courses in Hindi: भारत में एमबीबीएस करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को पहली सीढ़ी माना जाता है। NEET का एग्जाम काफी कठिन होता है। बहुत सारे छात्र इसका एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं, हालांकि ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें प्रवेश के लिए NEET की आवश्यकता नहीं होती। नीट के बिना मेडिकल कोर्सेज उन छात्रों के लिए बेहतरीन हैं जो NEET क्वालीफाई नहीं कर पाते लेकिन MBBS/BDS करना चाहते हैं। यदि आप भी NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Without NEET Medical Courses in Hindi) करना चाहते हैं तो इस ब्लाॅग को अंत तक पढ़ें।

NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Without NEET Medical Courses in Hindi)
कोर्स का नामअवधियोग्यताकरियर विकल्प
बी.एससी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing)4 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरवाइजर, हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
फार्मेसी में डिप्लोमा (D.Pharm)2 वर्ष12वीं (PCB/PCM)फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फार्मा इंडस्ट्री में काम
बी.एससी. ऑप्टोमेट्री4 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%ऑप्टोमेट्रिस्ट, क्लिनिकल ऑप्टिशियन
रेडियोलॉजी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, रेडियोग्राफी विशेषज्ञ
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)3 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%लैब टेक्नीशियन, लैब मैनेजर
बी.एससी. कार्डियक केयर4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियक टेक्नीशियन, कार्डियोलॉजी सहायक
पैथोलॉजी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)पैथोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट
बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)बायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, लैब असिस्टेंट
बी.एससी. डायलिसिस टेक्नोलॉजी3 वर्ष12वीं (PCB)डायलिसिस टेक्नीशियन, मेडिकल असिस्टेंट
फिजियोथेरेपी में बैचलर (BPT)4.5 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ।
This Blog Includes:
  1. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट क्या है?
  2. NEET के बिना 12वीं के बाद अन्य मेडिकल कोर्स क्या हैं?
  3. NEET पीजी के बिना एमबीबीएस के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
  4. NEET के बिना मेडिकल क्षेत्र क्या हैं?
    1. नर्सिंग
    2. क्लीनिकल रिसर्च
    3. बायोकेमिस्ट्री कोर्सेज
    4. टॉक्सिकोलॉजी
    5. न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स
    6. फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी
  5. नीट के बिना विदेश में मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
  6. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की योग्यता क्या है?
  7. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की फीस क्या है?
  8. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय कौन से हैं?
    1. भारत में विश्वविद्यालय की लिस्ट
    2. विदेश में विश्वविद्यालय की लिस्ट
  9. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
  10. आवश्यक दस्तावेज़  
  11. NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल में करियर के अवसर क्या हैं?
  12. FAQs

NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट क्या है?

यदि आप NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Without NEET Medical Courses in Hindi) करने की योजना बना रहे हैं तो यहां कुछ प्रमुख कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है-

कोर्स का नामअवधियोग्यताकरियर विकल्प
बी.एससी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing)4 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरवाइजर, हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
डी. फार्मेसी (D.Pharm)2 वर्ष12वीं (PCB/PCM)फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फार्मा इंडस्ट्री में काम
बी.फार्मेसी (B.Pharm)4 वर्ष12वीं (PCB/PCM)फार्मासिस्ट, ड्रग क्वालिटी एनालिस्ट, फार्मा कंसल्टेंट
बी.एससी. ऑप्टोमेट्री4 वर्ष12वीं (PCB)ऑप्टोमेट्रिस्ट, ऑप्टिशियन, विजन थेरेपिस्ट
बी.एससी. रेडियोलॉजी3 वर्ष12वीं (PCB)रेडियोग्राफर, रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)3 वर्ष12वीं (PCB)लैब टेक्नीशियन, लैब मैनेजर
कार्डियक केयर में बी.एससी.4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियक टेक्नीशियन, कार्डियोलॉजी सहायक
डायलिसिस टेक्नोलॉजी में बी.एससी.3 वर्ष12वीं (PCB)डायलिसिस टेक्नीशियन, मेडिकल असिस्टेंट
एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)एनेस्थेसिया टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट
पैथोलॉजी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)पैथोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट
फिजियोथेरेपी में बैचलर (BPT)4.5 वर्ष12वीं (PCB)फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ
बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)बायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट
एमआरआई टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)एमआरआई टेक्नीशियन, मेडिकल इमेजिंग विशेषज्ञ
बी.एससी. नेत्र विज्ञान (B.Sc. Ophthalmology)3 वर्ष12वीं (PCB)नेत्र विशेषज्ञ, ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन
पैरामेडिकल में डिप्लोमा2-3 वर्ष12वीं (PCB)पैरामेडिक, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन
सार्वजनिक स्वास्थ्य में बैचलर (BPH)4 वर्ष12वीं (PCB)पब्लिक हेल्थ ऑफिसर, हेल्थ एडवोकेट
बी.एससी. न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)डाइटीशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, हेल्थ कंसल्टेंट
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन में डिप्लोमा1-2 वर्ष12वीं पासमेडिकल ट्रांसक्राइबर, हेल्थ रिकॉर्ड मैनेजर
ऑडियोग्राफी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट
होम्योपैथिक फार्मेसी में डिप्लोमा2 वर्ष12वीं (PCB)होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट।

यह भी पढ़ें:स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बनें?

NEET के बिना 12वीं के बाद अन्य मेडिकल कोर्स क्या हैं?

यदि आप NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Without NEET Medical Courses in Hindi) करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ अन्य कोर्स इस प्रकार हैं-

कोर्स का नामअवधियोग्यताकरियर विकल्प
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Bachelor of Occupational Therapy)4.5 वर्ष12वीं (PCB) में न्यूनतम 50%ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ
बी.एससी माइक्रोबायोलॉजी (B.Sc Microbiology)3 वर्ष12वीं (PCB)माइक्रोबायोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, लैब टेक्नीशियन
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स (Medical Transcription)1-2 वर्ष12वीं पासमेडिकल ट्रांसक्राइबर, हेल्थ रिकॉर्ड एनालिस्ट
बी.एससी कार्डियोलॉजी/कार्डियक टेक्नोलॉजी (B.Sc Cardiology/Cardiac Technology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियक टेक्नीशियन, कार्डियोलॉजी सहायक
बी.एससी पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी (B.Sc in Paramedical Technology)3 वर्ष12वीं (PCB)पैरामेडिकल टेक्नीशियन, इमरजेंसी मेडिकल असिस्टेंट
बी.एससी ऑडियोलॉजी/स्पीच थेरेपी (B.Sc Audiology)4 वर्ष12वीं (PCB)ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट
बी.एससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (B.Sc Medical Imaging Technology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, इमेजिंग विशेषज्ञ
बी.एससी एग्रीकल्चर साइंस (B.Sc Agricultural Science)4 वर्ष12वीं (PCB/PCM)कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, फूड टेक्नोलॉजिस्ट
बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (BNYS)5.5 वर्ष12वीं (PCB)नेचुरोपैथ, योग विशेषज्ञ, वैकल्पिक चिकित्सा विशेषज्ञ
बी.एससी बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc Biotechnology)3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)बायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट
बी.एससी बायोकैमिस्ट्री (B.Sc Biochemistry)3 वर्ष12वीं (PCB)बायोकैमिस्ट, क्लिनिकल रिसर्चर
बी.टेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (B.Tech Biomedical Engineering)4 वर्ष12वीं (PCM)बायोमेडिकल इंजीनियर, मेडिकल डिवाइस डेवलपर
बी.एससी माइक्रोबायोलॉजी (नॉन-क्लिनिकल)3 वर्ष12वीं (PCB)रिसर्च साइंटिस्ट, माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञ
बी.एससी कार्डियक टेक्नोलॉजी (B.Sc Cardiac Technology)4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियक टेक्नीशियन, कार्डियोलॉजी सहायक
बी.एससी कार्डियोवस्कुलर टेक्नोलॉजी (B.Sc Cardiovascular Technology)4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियोवस्कुलर टेक्नीशियन, कार्डियोलॉजिस्ट सहायक
बैचलर ऑफ पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी (B.Sc Perfusion Technology)4 वर्ष12वीं (PCB)पर्फ्यूजनिस्ट, कार्डियोपल्मोनरी विशेषज्ञ
बी.एससी कार्डियो-पल्मोनरी पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी (B.Sc Cardio-Pulmonary Perfusion Technology)4 वर्ष12वीं (PCB)कार्डियो-पल्मोनरी पर्फ्यूजनिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट
बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरेपी (B.Sc Respiratory Therapy)4 वर्ष12वीं (PCB)रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट, पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञ
बी.एससी न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (B.Sc Nutrition and Dietetics)3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)डाइटीशियन, न्यूट्रिशनिस्ट
बी.एससी जेनेटिक्स (B.Sc Genetics)3 वर्ष12वीं (PCB/PCM)जेनेटिक साइंटिस्ट, रिसर्चर, बायोइन्फॉर्मेटिक्स विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें- NEET Full Form in Hindi : जानें नीट की फुल फॉर्म और योग्यता क्या है?

NEET पीजी के बिना एमबीबीएस के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?

NEET पीजी परीक्षा दिए बिना एमबीबीएस के बाद मेडिकल कोर्स का अध्ययन करने की योजना बनाने वाले छात्र दुनिया भर के विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। कुछ देशों में छात्रों को प्रवेश परीक्षा जैसे MCAT और BMAT के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता होती है। एमबीबीएस के बाद मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए ये कुछ सबसे लोकप्रिय कोर्स हैं-

कोर्स का नामअवधियोग्यताकरियर विकल्प
एमडी ईएनटी (MD in ENT)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीईएनटी विशेषज्ञ, सर्जन
एमडी ऑर्थोपेडिक्स (MD in Orthopedics)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीऑर्थोपेडिक सर्जन, रीहैबिलिटेशन विशेषज्ञ
एमडी जनरल सर्जरी (MD in General Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीसामान्य सर्जन, क्लिनिकल सर्जन
एमडी एनेस्थेसिया (MD in Anesthesia)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीएनेस्थेसियोलॉजिस्ट, ऑपरेशन थियेटर विशेषज्ञ
एमडी एयरोस्पेस मेडिसिन (MD in Aerospace Medicine)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीएयरोस्पेस डॉक्टर, रिसर्च विशेषज्ञ
एमडी डर्मेटोलॉजी (MD in Dermatology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीत्वचा रोग विशेषज्ञ, कॉस्मेटिक डॉक्टर
एमडी एनाटॉमी (MD in Anatomy)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीएनाटॉमी प्रोफेसर, रिसर्चर
एमडी बायोकैमिस्ट्री (MD in Biochemistry)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीबायोकैमिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट
एमडी नेत्र विज्ञान (MD in Ophthalmology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीनेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन
एमडी जेरियाट्रिक्स (MD in Geriatrics)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीवृद्धावस्था चिकित्सक, हेल्थ केयर विशेषज्ञ
एमडी प्रसूति और स्त्री रोग (MD in Obstetrics and Gynecology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीस्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति सर्जन
एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन (MD in Forensic Medicine)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीफॉरेंसिक डॉक्टर, मेडिकल लॉ विशेषज्ञ
एमएस प्लास्टिक सर्जरी (MS Plastic Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्री + सर्जरी अनुभवप्लास्टिक सर्जन, कॉस्मेटिक सर्जन
एमएस कॉस्मेटिक सर्जरी (MS Cosmetic Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्री + सर्जरी अनुभवकॉस्मेटिक सर्जन, सौंदर्य विशेषज्ञ
एमएस प्रसूति (MS Obstetrics)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीप्रसूति सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ
एमएस ऑर्थोपेडिक्स (MS Orthopedics)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीऑर्थोपेडिक सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ
एमएस यूरोलॉजी (MS Urology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्री + सर्जरी अनुभवयूरोलॉजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन
एमएस कार्डियोथोरेसिक सर्जरी (MS Cardiothoracic Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीहार्ट और फेफड़ों के सर्जन
एमएस ईएनटी (MS ENT)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीईएनटी सर्जन, ओटोलरींगोलॉजिस्ट
एमएस पीडियाट्रिक सर्जरी (MS Pediatric Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीबच्चों के सर्जन, नवजात विशेषज्ञ
एमएस नेत्र विज्ञान (MS Ophthalmology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीनेत्र सर्जन, ऑप्थैलमोलॉजिस्ट
एमएस कार्डियक सर्जरी (MS Cardiac Surgery)3 वर्षएमबीबीएस डिग्री + सर्जरी अनुभवकार्डियक सर्जन, हार्ट ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ
एमएस गायनेकोलॉजी (MS Gynecology)3 वर्षएमबीबीएस डिग्रीस्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसव सर्जन

    यह भी पढ़ें- BHMS कोर्स कैसे करें?

    NEET के बिना मेडिकल क्षेत्र क्या हैं?

    Without NEET Medical Courses in Hindi समझने के बाद यहां NEET के बिना कुछ प्रमुख मेडिकल क्षेत्र के बारे में जानेंगे-

    नर्सिंग

    नर्सिंग एमबीबीएस और डेंटल साइंस के बाद एक जानी-मानी मेडिकल स्पेशलाइजेशन है। भारत और विदेश के कई कॉलेजेस में नर्सिंग के कोर्सेज के लिए NEET की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा, नर्स की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अब भारत और विदेश में कई आकर्षक वेतन वाले रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। भारत में नर्सिंग के टॉप कॉलेज हैं:

    • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
    • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
    • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
    • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
    • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज।

    क्लीनिकल रिसर्च

    यदि आप रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस फील्ड का यह कोर्स आपके लिए जबरदस्त है। क्लिनिकल रिसर्च में बीएससी या डिप्लोमा पूरा करने के बाद आप क्वालिटी गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी, जैव सांख्यिकीविद्, सलाहकार आदि के रूप में काम कर सकते हैं। निम्नलिखित लिस्ट पर नजर डालें, यहां आपको यह कोर्स प्रदान करने वाली यूनिवर्सिटीज की जानकारी मिलेगी:

    • इंडस विश्वविद्यालय
    • आईसीआरआई देहरादून
    • सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
    • जीडी गोयनका विश्वविद्यालय
    • गलगोटिया विश्वविद्यालय।

    बायोकेमिस्ट्री कोर्सेज

    NEET के बिना मेडिकल कोर्स में दूसरा लोकप्रिय कोर्स बीएससी केमिस्ट्री प्रोग्राम है। 3 से 4 साल तक चलने वाला यह कोर्स दुनिया भर में विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किया जाता है। इस प्रोग्राम में आपको ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री के कॉन्सेप्ट सिखाए जाते हैं। 

    टॉक्सिकोलॉजी

    विष विज्ञान के क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री या उससे संबंधित कोई अन्य डिग्री के साथ आप टॉक्सिकोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस कर सकते हैं। 2 वर्षों पर आधारित यह कोर्स छात्रों को हानिकारक पदार्थों और मनुष्यों और पर्यावरण पर उनके प्रभाव के बारे में जानकारी देता है।

    • मद्रास विश्वविद्यालय
    • जामिया हमदर्द
    • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
    • महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय।

    न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स

    जिन लोगों ने 12 वीं में BiPC विषयों के साथ शिक्षा प्राप्त की है स्वस्थ जीवन शैली अपनाने में सहायक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं वो बीएससी न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स / बीएससी ह्यूमन न्यूट्रिशन / बीएससी फूड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स कर सकते हैं। ये NEET के बिना दाखिला देने वाले मेडिकल कोर्स हैं। यहां, आम तौर पर 3 साल तक चलने वाले इन कोर्स को ऑफर करने वाले कॉलेज के नाम बताए गए हैं:

    • राष्ट्रीय पोषण संस्थान
    • माउंट कार्मेल कॉलेज
    • आंध्र विश्वविद्यालय
    • लेडी इरविन कॉलेज।

    फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी

    फोरेंसिक और आपराधिक विज्ञान, NEET के बिना सबसे दिलचस्प मेडिकल साइंस कोर्स में से एक हैं। चाहे डिप्लोमा हो या बीएससी साइबर फोरेंसिक की डिग्री, आप कानून सलाहकार, जांच अधिकारी, अपराध दृश्य अन्वेषक, हस्तलेखन विशेषज्ञ आदि जैसे नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी क्षेत्र में कोर्स प्रदान करते हैं:

    • इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान
    • मुंबई विश्वविद्यालय
    • उस्मानिया विश्वविद्यालय
    • एमिटी विश्वविद्यालय
    • मद्रास विश्वविद्यालय।

    नीट के बिना विदेश में मेडिकल कोर्स कौन से हैं?

    यदि आप इन क्षेत्रों में विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेडिकल कॉलेज के बारे में जानने के लिए निम्न तालिका को देख सकते हैं-

    कोर्स का नामअवधियोग्यताप्रमुख देशकरियर विकल्प
    बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)3-4 वर्ष12वीं (PCB) में 50% से अधिकयूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडानर्स, नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेटर
    डिप्लोमा इन हेल्थकेयर असिस्टेंस1-2 वर्ष12वीं पाससिंगापुर, मलेशिया, न्यूजीलैंडहेल्थकेयर असिस्टेंट, मेडिकल असिस्टेंट
    बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ (BPH)3-4 वर्ष12वीं (PCB)ऑस्ट्रेलिया, यूके, आयरलैंडपब्लिक हेल्थ एडवोकेट, हेल्थ पॉलिसी एनालिस्ट
    डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm)2 वर्ष12वीं (PCB/PCM)जर्मनी, कनाडा, मलेशियाफार्मासिस्ट, फार्मा असिस्टेंट
    बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc Biotechnology)3-4 वर्ष12वीं (PCB/PCM)यूएसए, कनाडा, सिंगापुरबायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट
    बीएससी बायोकैमिस्ट्री (B.Sc Biochemistry)3-4 वर्ष12वीं (PCB)यूके, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंडबायोकैमिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट
    बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (B.Sc Microbiology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)जर्मनी, यूएसए, यूकेमाइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन
    बीएससी न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (B.Sc Nutrition and Dietetics)3-4 वर्ष12वीं (PCB/PCM)कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूकेन्यूट्रिशनिस्ट, डाइटीशियन
    बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)4-4.5 वर्ष12वीं (PCB)ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूकेफिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट
    बैचलर ऑफ हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स (BHI)3-4 वर्ष12वीं (PCB/PCM)यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुरहेल्थ डेटा एनालिस्ट, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स विशेषज्ञ
    बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc MLT)3 वर्ष12वीं (PCB)जर्मनी, कनाडा, मलेशियालैब टेक्नीशियन, लैब मैनेजर
    डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी1-2 वर्ष12वीं (PCB)यूके, न्यूजीलैंड, सिंगापुररेडियोग्राफर, इमेजिंग टेक्नीशियन
    बीएससी ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज (B.Sc Audiology and Speech Therapy)3-4 वर्ष12वीं (PCB)ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसएऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट
    बैचलर ऑफ एनेस्थेसिया (B.Sc Anesthesia Technology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)यूके, आयरलैंड, मलेशियाएनेस्थेसिया टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर सहायक
    डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी1-2 वर्ष12वीं (PCB)सिंगापुर, मलेशिया, यूएईडायलिसिस टेक्नीशियन, मेडिकल असिस्टेंट
    बैचलर ऑफ मेडिकल इमेजिंग (B.Sc Medical Imaging Technology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलियारेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, इमेजिंग विशेषज्ञ
    बैचलर इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी (B.Sc Paramedical Technology)3-4 वर्ष12वीं (PCB)न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएईपैरामेडिक, मेडिकल असिस्टेंट
    बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (BNYS)4-5.5 वर्ष12वीं (PCB)मलेशिया, श्रीलंका, नेपालनेचुरोपैथ, योग विशेषज्ञ

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की योग्यता क्या है?

    NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज (Without NEET Medical Courses in Hindi) के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

    • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 10+2 पास होना चाहिए और 10+2 में उनके कम-से-कम 50% अंक होने चाहिए।  
    • 10वीं  के बाद साइंस होनी जरुरी है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरुरी है। 
    • एमबीबीएस में एडमिशन के लिए एडमिशन के समय छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए ।   
    • आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10+2 में 40% अंक आवश्यक है। 
    • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
    • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
    • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।
    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट (1)

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की फीस क्या है?

    चिकित्सा पाठ्यक्रमों (Medical Courses) की फीस नीट (NEET) के बिना 12वीं के बाद आपके चुने गए कोर्स, कॉलेज, और देश पर निर्भर करती है। भारत और विदेश में विभिन्न कोर्सों की फीस अलग-अलग होती है। भारत में सरकारी कॉलेजों की फीस प्रति वर्ष INR 20,000 से 1,50,000 तक हो सकती है, जबकि निजी कॉलेजों में यह INR 1,00,000 से 5,00,000 तक होती है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे पैरामेडिकल या फार्मेसी की फीस कम होती है। विदेश में पढ़ाई के लिए फीस अधिक होती है; जैसे यूके, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया में प्रति वर्ष INR 10,00,000 से INR 25,00,000 तक। इसके अलावा, वीज़ा, रहने का खर्च और अंग्रेजी दक्षता परीक्षाओं के शुल्क को भी शामिल करना होगा।

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय कौन से हैं?

    12वीं के बाद बिना NEET के मेडिकल कोर्स के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों के बारे में पूरी जानकारी यहां दी जा रही है-

    भारत में विश्वविद्यालय की लिस्ट

    विश्वविद्यालय का नामलोकप्रिय कोर्सलोकेशनफीस (प्रति वर्ष)
    एम्स (AIIMS) पैरामेडिकल कोर्सB.Sc Nursing, B.Sc MLT, B.Sc Radiologyदिल्ली व अन्य₹1,500 – ₹5,000
    टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS)पब्लिक हेल्थ, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशनमुंबई₹50,000 – ₹1,00,000
    मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE)B.Sc Biotechnology, BPT, B.Sc Cardiovascular Technologyमणिपाल₹2,50,000 – ₹4,50,000
    क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University)B.Sc Nutrition & Dietetics, B.Sc Microbiologyबेंगलुरु₹75,000 – ₹1,50,000
    एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM University)B.Sc MLT, B.Sc Radiologyचेन्नई₹1,50,000 – ₹3,50,000
    जामिया हमदर्द विश्वविद्यालयB.Sc Nursing, B.Sc Biotechnologyदिल्ली₹1,00,000 – ₹2,00,000
    लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)B.Sc Medical Lab Technology, B.Sc Cardiovascular Tech.जालंधर₹1,50,000 – ₹2,50,000
    एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University)B.Sc Nutrition, B.Sc Biotechnologyनोएडा₹2,00,000 – ₹3,00,000

    विदेश में विश्वविद्यालय की लिस्ट

    विश्वविद्यालय का नामलोकप्रिय कोर्सलोकेशनफीस (प्रति वर्ष)
    यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो (University of Toronto)B.Sc Biotechnology, B.Sc Nutritionकनाडा₹18,00,000 – ₹30,00,000
    यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न (University of Melbourne)B.Sc Nursing, BPTऑस्ट्रेलिया₹22,00,000 – ₹35,00,000
    किंग्स कॉलेज लंदन (King’s College London)B.Sc Nutrition, B.Sc Public Healthयूके₹18,00,000 – ₹40,00,000
    नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS)B.Sc Medical Lab Technology, B.Sc Biomedical Engineeringसिंगापुर₹12,00,000 – ₹25,00,000
    जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेजB.Sc Biotechnology, B.Sc Nutritionजर्मनी₹7,00,000 – ₹15,00,000
    मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)Biomedical Engineeringयूएसए₹28,00,000 – ₹50,00,000
    यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (UNSW)B.Sc Cardiovascular Technology, B.Sc Radiologyऑस्ट्रेलिया₹15,00,000 – ₹30,00,000
    यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (University of Birmingham)B.Sc Nutrition & Dietetics, B.Sc Medical Imaging Techयूके₹15,00,000 – ₹25,00,000
    यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी (University of Helsinki)Public Health, Medical Lab Technologyफिनलैंड₹9,00,000 – ₹15,00,000.

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स में करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

    • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
    • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
    • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
    • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
    • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
    • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

    भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

    • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
    • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
    • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
    • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
    • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
    • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

    आवश्यक दस्तावेज़  

    आवेदन प्रक्रिया के समय कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है-

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल में करियर के अवसर क्या हैं?

    NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल में (Without NEET Medical Courses in Hindi) में करियर के बहुत अवसर हैं। आप आसानी से सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम शुरू कर सकते हैं, यहां तालिका में NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल में जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में बताया जा रहा है-

    संभावित करियर अवसर (भारत)संभावित करियर अवसर (विदेश)औसत वार्षिक वेतन (INR भारत)औसत वार्षिक वेतन (INR विदेश)
    नर्स, हेल्थकेयर असिस्टेंट, अस्पताल प्रशासकनर्सिंग प्रोफेशनल, पब्लिक हेल्थ असिस्टेंट3 – 6 लाख20 – 30 लाख
    लैब टेक्नीशियन, लैब सुपरवाइजर, डायग्नोस्टिक टेक्नीशियनमेडिकल लैब एनालिस्ट, डायग्नोस्टिक मैनेजर2.5 – 5 लाख15 – 25 लाख
    रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट, एक्स-रे तकनीशियन, MRI टेक्नीशियनरेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट, इमेजिंग टेक्नीशियन3 – 7 लाख20 – 35 लाख
    डायटीशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्टन्यूट्रिशन कंसल्टेंट, स्पोर्ट्स डायटीशियन3 – 6 लाख15 – 30 लाख
    फिजियोथेरेपिस्ट, हेल्थकेयर क्लिनिक स्पेशलिस्ट, रिहैबिलिटेशन कंसल्टेंटस्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट, क्लिनिकल फिजियोथेरेपिस्ट3 – 8 लाख20 – 40 लाख
    रिसर्च असिस्टेंट, बायोटेक्नोलॉजिस्ट, लैब एनालिस्टबायोटेक्नोलॉजी रिसर्चर, फार्मास्यूटिकल डेवलपर3 – 7 लाख25 – 50 लाख
    माइक्रोबायोलॉजिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, फूड माइक्रोबायोलॉजिस्टक्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल रिसर्चर2.5 – 5 लाख20 – 40 लाख
    ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरपिस्ट, क्लिनिकल ऑडियोलॉजिस्टऑडियोलॉजी कंसल्टेंट, हेल्थ केयर थेरेपिस्ट3 – 7 लाख20 – 35 लाख
    कार्डियो टेक्नीशियन, कार्डियक असिस्टेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशनकार्डियोवैस्कुलर स्पेशलिस्ट, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट3 – 6 लाख25 – 40 लाख
    ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, हेल्थकेयर काउंसलर, पुनर्वास कंसल्टेंटऑक्यूपेशनल हेल्थ एक्सपर्ट, थेरेपी कंसल्टेंट3 – 6 लाख20 – 35 लाख
    इमेजिंग टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी असिस्टेंट, हेल्थकेयर एनालिस्टमेडिकल इमेजिंग स्पेशलिस्ट, डायग्नोस्टिक मैनेजर3 – 6 लाख25 – 40 लाख
    रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट, अस्पतालों में ICU विशेषज्ञक्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, रेस्पिरेटरी एनालिस्ट4 – 8 लाख20 – 35 लाख
    परफ्यूजनिस्ट, कार्डियक ऑपरेशन असिस्टेंट, सर्जिकल टेक्नीशियनमेडिकल परफ्यूजन स्पेशलिस्ट, हॉस्पिटल टेक्नोलॉजिस्ट3 – 7 लाख25 – 40 लाख
    जेनेटिक काउंसलर, रिसर्च असिस्टेंट, बायोइंफॉर्मेटिक्स विशेषज्ञजेनेटिक रिसर्चर, हेल्थकेयर एनालिस्ट3 – 6 लाख30 – 50 लाख
    फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टोर मैनेजर, फार्मा डिस्पेंसिंगफार्मास्युटिकल टेक्नीशियन, क्लिनिकल फार्मासिस्ट2 – 5 लाख15 – 30 लाख
    कृषि विशेषज्ञ, खाद्य प्रोसेसिंग मैनेजर, जैविक खेती सलाहकारएग्रीकल्चरल रिसर्चर, फूड टेक्नोलॉजिस्ट3 – 6 लाख20 – 35 लाख
    योग प्रशिक्षक, नेचुरोपैथी काउंसलर, आयुर्वेद विशेषज्ञवेलनेस कंसल्टेंट, योगा थेरेपिस्ट2.5 – 6 लाख15 – 30 लाख

    FAQs

    क्या NEET के बिना मेडिकल कोर्स में प्रवेश केवल निजी विश्वविद्यालयों में होता है?

    नहीं, कई सरकारी विश्वविद्यालयों में भी NEET के बिना मेडिकल कोर्स उपलब्ध होते हैं। हालांकि, प्रवेश का आधार 12वीं कक्षा के अंकों, प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू पर होता है। उदाहरण के लिए, AIIMS, जामिया मिलिया, और अन्य कुछ विश्वविद्यालयों में बिना NEET के मेडिकल कोर्स होते हैं।

    NEET के बिना मेडिकल कोर्स के लिए फीस कितनी होती है?

    फीस कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर भिन्न होती है: भारत में सरकारी कॉलेजों में फीस ₹20,000 से ₹1,50,000 प्रति वर्ष हो सकती है। निजी कॉलेजों में यह ₹1,00,000 से ₹5,00,000 तक हो सकती है। विदेश में फीस ₹10,00,000 से ₹30,00,000 तक हो सकती है, और इसमें रहने, खाने और अन्य खर्चों को भी जोड़ा जाता है।

    NEET के बिना मेडिकल कोर्स की अवधि कितनी होती है?

    B.Sc Nursing: 3-4 साल
    B.Sc MLT (Medical Lab Technology): 3 साल
    BPT (Bachelor of Physiotherapy): 4 साल
    B.Sc Radiology: 3 साल
    B.Sc Nutrition & Dietetics: 3 साल
    B.Sc Biotechnology: 3 साल
    BOT (Bachelor of Occupational Therapy): 4 साल
    B.Sc Microbiology: 3 साल।

    क्या NEET के बिना मेडिकल कोर्स करने के बाद PG किया जा सकता है?

    जी हां, NEET के बिना मेडिकल कोर्स करने के बाद भी आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (PG) कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए संबंधित क्षेत्र में अधिकतम अनुभव और योग्यता की आवश्यकता हो सकती है। उदाहरण के लिए, BPT के बाद आप मास्टर इन फिजियोथेरेपी (MPT) कर सकते हैं, या B.Sc Nursing के बाद MSc Nursing कर सकते हैं।

    NEET के बिना मेडिकल कोर्स के लिए कौन से विषय जरूरी हैं?

    NEET के बिना मेडिकल कोर्स के लिए 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान (PCB) विषय अनिवार्य होते हैं, खासकर जब आप बायोमेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी या अन्य मेडिकल संबंधित कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।

    क्या NEET के बिना मेडिकल कोर्स की योग्यता अलग होती है?

    हां, NEET के बिना मेडिकल कोर्स की योग्यता NEET आधारित कोर्स से अलग होती है। आपको 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होते हैं (विभिन्न कोर्स और संस्थानों के आधार पर)। इसके अलावा, कुछ कोर्सों में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया भी होती है।

    संबंधित ब्लाॅग्स

    IGNOU BA Subjects : इग्नू में उपलब्ध बीए सब्जेक्ट्स UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की डेट्स जारी, देखें पूरा शेड्यूल
    NEET PG Admit Card 2024: जारी हुआ नीट पीजी एडमिट कार्ड, 11 अगस्‍त को होगी परीक्षा NEET UG 2024 Counselling: 14 अगस्त से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 
    NEET UG Counselling 2024: जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकताNEET PG 2024: NBEMS ने नीट पीजी के लिए एग्जाम सिटी चुनने का दिया मौका, 185 शहरों में होगी परीक्षा  

    आशा करते हैं कि इस ब्लॉग में आपको NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट (Without NEET Medical Courses in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ।

    Leave a Reply

    Required fields are marked *

    *

    *

    7 comments
      1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।