Banner Image
Banner Image

12वीं के बाद NEET के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट

4 minute read
NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट

NEET परीक्षा पास करना MBBS, BDS, BAMS जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए अनिवार्य है, क्योंकि यह भारत की सबसे प्रमुख और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हालांकि, अगर कोई छात्र NEET पास नहीं कर पाता, तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में ऐसे कई कोर्सेज उपलब्ध हैं जिनमें बिना NEET के भी एडमिशन मिल सकता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ्स (PCB/PCM) विषयों में न्यूनतम अंक जरूरी होते हैं। कुछ कॉलेज अपने एंट्रेंस टेस्ट भी लेते हैं, इसलिए अपने संबंधित कोर्स की जानकारी पहले से लेनी चाहिए। इस लेख में NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट दी गई है।

NEET के बिना किए जा सकने वाले प्रमुख मेडिकल कोर्सेज

12वीं के बाद बिना NEET के ये मेडिकल कोर्स करें:- 

  • बीएससी नर्सिंग 
  • बी फ़ार्मेसी
  • बीएससी एनाटॉमी
  • बीएससी जेनेटिक्स
  • बीएससी ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स 
  • बीएससी फिजियोथेरेपी
  • बीएससी रेडियोलॉजी
  • बीएससी पैरामेडिक
  • बीएससी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी
  • बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
  • बीएससी पर्यावरण विज्ञान
  • बीएससी कार्डियोवेस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट     
  • बीएससी रेस्पिरेटरी थेरेपी
  • बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
  • बीएससी कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी कार्डियो पल्मोनरी परफ्यूजन केयर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
  • बीएससी इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
  • बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रिशन
  • बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी
  • बीएससी क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट
  • बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट
  • बीएससी फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स
  • बीएससी एनेस्थीसिया असिस्टेंट एंड टेक्नोलॉजिस्ट

यह भी पढ़ें – NEET की तैयारी कैसे करें: शुरुआती छात्रों के लिए गाइड

बिना NEET के मेडिकल कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता

अगर कोई छात्र NEET के बिना मेडिकल कोर्स करना चाहता है, तो उसे यह जानना जरूरी है कि वह उन कोर्सेज के लिए पात्र है या नहीं। नीचे कुछ सामान्य योग्यताएं दी गई हैं जिन्हें पूरा करके छात्र मनचाहे कोर्स और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं:-

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • विषय संयोजन: 12वीं में भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry) और जीवविज्ञान या गणित (Biology/Mathematics) विषयों में से कोई संयोजन मुख्य विषय के रूप में पढ़ा गया हो (PCB या PCM)।
  • प्रवेश परीक्षा (जहां लागू हो): कुछ कॉलेज या विश्वविद्यालय अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जिनमें उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।
  • संस्थान-विशेष पात्रता: हर कोर्स और संस्थान की पात्रता शर्तें अलग हो सकती हैं, इसलिए आवेदन करने से पहले संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या सूचना पुस्तिका (Prospectus) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

NEET के बिना शीर्ष मेडिकल कोर्सेज

यहाँ NEET के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्सेज उनकी अवधि, जरूरी योग्यता और प्रवेश से जुड़ी जानकारी के साथ दिए गए है:-

कोर्सेज के नाम पाठ्यक्रम स्तरअवधिप्रवेश का मानदंडयोग्यताप्रवेश परीक्षा 
बीएससी नर्सिंग स्नातक 4 वर्ष मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)AIIMS, JENPAS UG, TS EAMCET, NEET, CUET, KCET आदि। 
बी फ़ार्मेसीस्नातक 4 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट 10+2 साइंस स्ट्रीम GPAT, BITSAT, PUSET, BHU-CET, UPSEE, MHT-CET
बीएससी एनाटॉमीस्नातक 
3 वर्ष मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)CUET/IUET
बीएससी एनाटॉमीस्नातक 3 वर्ष मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट 12वीं साइंस स्ट्रीम PCM/BCUET and ICAR AIEEA
बीएससी जेनेटिक्सस्नातक 
3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम PCM/BCUET और ICAR AIEEA
बीएससी फिजियोथेरेपीस्नातक 
3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट
12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)
——–
बीएससी रेडियोलॉजीस्नातक 
3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)———
बीएससी परफ्यूजन टेक्नोलॉजीस्नातक 
3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)
———
बीएससी माइक्रोबायोलॉजीस्नातक3 वर्ष
मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)CUET, LPU NEST, CUCET आदि। 
बीएससी इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्सस्नातक3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)CUET
बीएससी रेस्पिरेटरी थेरेपीस्नातक3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)———
बीएससी कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजीस्नातक3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)———
बीएससी पैरामेडिकस्नातक4 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)CUET व AIIMS Paramedical
बीएससी एनेस्थीसिया असिस्टेंट एंड टेक्नोलॉजिस्टस्नातक3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)———
बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्नातक3 वर्षमेरिट और एंट्रेंस टेस्ट12वीं साइंस स्ट्रीम (PCB)CUET

NEET के बिना भारत में मेडिकल कोर्स कराने वाले प्रमुख कॉलेज

भारत में कुछ प्रमुख मेडिकल संस्थान ऐसे भी हैं जहाँ 12वीं के बाद बिना NEET के एडमिशन मिलता है। नीचे दी गई टेबल में ऐसे टॉप कॉलेजों की सूची दी गई है:-

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
  • जामिया हमदर्द, दिल्ली
  • किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, कर्नाटक 
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पांडिचेरी
  • श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई

यह भी पढ़ें – IAS कैसे बने

NEET के बिना विदेश में अवसर और मान्यता

NEET की जरूरत केवल भारत में MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए होती है। लेकिन विदेशों में पढ़ाई के लिए यह अनिवार्य नहीं है, खासकर नर्सिंग, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, पब्लिक हेल्थ, हेल्थकेयर मैनेजमेंट और पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूके और अमेरिका जैसे देशों में छात्र IELTS, TOEFL, SAT या ACT जैसी परीक्षाएं देकर आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।

इन देशों की यूनिवर्सिटीज़ से मिली डिग्रियों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता होती है, जिससे छात्रों को अच्छी नौकरी, उच्च वेतन और वीज़ा स्पॉन्सरशिप जैसे फायदे मिलते हैं। विशेष रूप से नर्सिंग, क्लिनिकल रिसर्च और हेल्थ टेक्नोलॉजी में करियर की अच्छी संभावनाएं हैं। हालांकि, कुछ कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षाएं भी हो सकती हैं, इसलिए आवेदन से पहले संबंधित कोर्स और कॉलेज की जानकारी लेना आवश्यक है।

FAQs

डॉक्टर बनने के लिए क्या नीट अनिवार्य है?

भारत में डॉक्टर (MBBS या BDS) बनने के लिए NEET परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

1 साल में कौन से मेडिकल कोर्स किए जा सकते हैं?

1 साल में मेडिकल से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स जैसे लैब टेक्नीशियन, फर्स्ट एड, मेडिकल ड्रेसिंग, X-रे टेक्नीशियन, और मेडिकल कोडिंग किए जा सकते हैं।

बिना नीट के कौन से डॉक्टर कोर्स किए जा सकते हैं?

बिना NEET के आप BAMS, BHMS, BUMS, BNYS, BPT (फिजियोथेरेपी), B.Sc. नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स जैसे विकल्पों में डॉक्टर जैसी भूमिकाओं के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या NEET के बिना मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है?

कुछ पैरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी और अन्य हेल्थकेयर कोर्स NEET के बिना भी कर सकते हैं।

NEET के बिना मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता क्या है?

12वीं विज्ञान स्ट्रीम (PCM/PCB) के साथ न्यूनतम अंक होना आवश्यक होता है। वहीं कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट भी हो सकते हैं।

इस लेख में आपको NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य कोर्स से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage के साथ बने रहें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

7 comments
    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।