एनसीईआरटी की कक्षा 6 की इंग्लिश की नई किताबें दुकानों पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जा चुकी हैंI इन किताबों में कई बड़े बदलाव हुए हैंI अब बच्चे अंग्रेजी की किताबों में विदेशी बातों की जगह भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में पढ़ेंगेI
“पूर्वी” है कक्षा 6 की नई किताब का नाम
एनसीईआरटी की कक्षा 6 की इंग्लिश नई किताब का नाम पूर्वी (Poorvi) रखा गया हैI इस किताब की खास बात यह है कि जहाँ एनसीईआरटी की कक्षा 6 की इंग्लिश की पुरानी किताब में विदेशों की कहानियां थीं, वहीं अब नई किताब में भारतीय परिवेश से जुड़ी कहानियां होंगीI
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (5 July) : स्कूल असेंबली के लिए 5 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
भारतीय कवियों की कविताएं पढ़ेंगे बच्चे
एनसीईआरटी की कक्षा 6 की इंग्लिश की पुरानी किताब में जहाँ केवल विदेशी कवियों की कविताएं थीं, वहीं अब बच्चे नई किताब में बच्चे भारतीय कवियों की कविताएं भी पढ़ सकेंगेI इसके अलावा सुधा मूर्ति और एसआई फारुकी जैसे लेखकों की कहानीयाँ भी एनसीईआरटी की कक्षा 6 की नई किताब में शामिल की गई हैंI
एनसीईआरटी की कक्षा 6 की इंग्लिश की नई किताब में किए गए मुख्य बदलाव
- स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती’ (Health and Wellness) नाम का एक अध्याय है जिसमें योग के बारे में भी बताया गया है।
- नई किताब में पहली बार ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। ‘संस्कृति और परंपरा’ नाम के अध्याय में ‘Bharat’ और ‘India’ दोनों शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इस अध्याय में ‘भारत’ का उल्लेख 19 बार और ‘इंडिया’ का उल्लेख 7 बार हुआ है।
- इस अध्याय में एक भाग ‘हमारा भारत, इनक्रेडिबल इंडिया!’ भी है, जिसमें सिर्फ ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इस भाग में लिखा है, ‘भारत को बुद्धिमान और जांबाज लोगों की धरती के रूप में जाना जाता है… ये सभी चीजें बताती हैं कि भारत की समृद्धि और सम्मान दुनियाभर में है।’
- ‘Nurturing Nature’ नामक अध्याय में ‘Spices that Heal Us’ नामक एक भाग है, जिसमें बताया गया है कि मसालों का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि दवा के रूप में भी किया जा सकता है। इसमें एक दादी मां द्वारा अपने नाती-पोतों को लिखी गई चिट्ठी का उदाहरण दिया गया है। जिसमें उन्होंने अलग-अलग मसालों के फायदे बताए हैं।
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।